गोमिया झारखण्ड बोकारो

मैं नेता नही हिन्दुस्तान का बेटा हूं: फौजी

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया : सीसीएल के स्वांग डीएवी स्कूल से सम्बन्धित अभिभावकों ने स्वांग वन बी स्थित शिव मंदिर के समिप कोलियरी मजदूर कांग्रेस के महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, यूनियन नेता अनिल सिंह को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. श्री फौजी ने कहा कि जिस तरह डीएवी प्रबंधन ने डीएवी स्कूल में फीस वृद्धि की थी उस पर सकारात्मक वार्ता हुई. इस बात की जानकारी देने अभिभावकों के पास आए हैं. सीसीएल के सीएमडी और कार्मिक निदेशक के साथ वार्ता के बाद आश्वासन मिला है, कि स्कूल में री एडमिशन का फीस नहीं लगेगा और पीपुल फंड के नाम पर जो शुल्क लिया जाता था वह नहीं लिया जाएगा. ट्यूशन फीस से संबंधित भी वार्ता हुई है उसे भी कम करने का आश्वासन मिला है. डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में अप्रत्याशित रूप से फीस वृद्धि किए जाने के कारण पिछले कई दिनों से अभिभावकों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा था. यह बहुत ही खुशी कि बात है कि गरीब जनता भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. अभिभावकों द्वारा फीस वृद्धि को लेकर आंदोलन करना सकारात्मक परिणाम लेकर आया है. इस मौके पर मुखिया विनोद विश्वकर्मा, केदारनाथ स्वर्णकार, राधेश्याम स्वर्णकार, केदार प्रसाद स्वर्णकार, चंदना डे, मंटू यादव, अशोक यादव, बिनोद यादव, बिरेन्द्र सिन्हा, को भी धन्यवाद दिया गया. कोलियरी मजदूर कांग्रेस के महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी के स्वागत के लिए ढोरी एरिया के पदाधिकारी गण भी मौजूद थे।

Related posts

बोकारो : डीएवी 6 वर्ष 2023 उपलब्धियों से भरा साल रहा

admin

करमा कलां गांव में विगत 15दिन पहले से ट्रांसफार्मर ख़राब पड़ा है, बिजली आपूर्ति बाधित, लोगों में आक्रोश

admin

राम नाम की धुन से मनुष्य के मन को ही नहीं बल्कि उसके साथ-साथ पर्यावरण को भी साफ करता है : डॉ पी नैयर

admin

Leave a Comment