झारखण्ड राँची

राजद कार्यालय में किया गया दावत – ए – इफ्तार का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजद प्रदेश कार्यालय में रमजान के मुबारक मौके पर दावत ‐ ए ‐ इफ्तार का आयोजन हुआ। दावत ‐ ए ‐ इफ्तार में पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इन्होंने रमजान के मुबारक मौके पर सभी को मुबारकबाद दिया तथा राज्य और देश की खुशहाली के लिए दुआ किया। दावत ‐ ए ‐ इफ्तार में काफी संख्या में रोजेदार भाइयों ने शिरकत किया ।
राज्य के खुशहाली एवं विकास के लिए सभी रोजेदार भाइयों ने एक साथ दुआ किया। इसमें मुख्य रुप से मौलाना अजहर अब्दुला काशमी ने दुआ किया तथा नमाज अदा करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रमजान के पाक मौके पर सभी को मुबारकबाद देते हैं तथा अल्लाह ताला से प्रार्थना करते हैं कि देश व राज्य में खुशहाली हो विकास हो।

इस अवसर पर मुख्य रुप से राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,राधाकृष्ण किशोर, राजद राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह, चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, श्यामदास सिंह, अनीता यादव, डॉ मनोज कुमार, डॉ अरुण कुमार देव, रानी कुमार, कमलेश यादव, अंजल किशोर सिंह, काँग्रेस के नेता शमशेर आलम, इरफान अंसारी, मो फिरोज अंसारी, अवधेश यादव, सदाकत अंसारी,शौकत अंसारी, अफरोज आलम, प्रणव कुमार बबलू, सीपी सोलंकी, इम्तियाज वारसी, सुनीता चौधरी आदि उपस्थित थे।

Related posts

सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से किया गोमिया पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास

admin

एगारकुंड: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, शिक्षा और स्वच्छता पर दिए निर्देश

admin

सांसद कोष से हरमू निगम पार्क में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई

admin

Leave a Comment