गोमिया झारखण्ड बोकारो

स्वांग कोलियरी के दुर्गा मंडप का पूजा पाठ के साथ उद्घाटन किया गया।

गोमिया : सी सी एल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलियरी कार्यालय के समीप स्थित दुर्गा मंडप में विधिवत तरीके से मां दुर्गा का पूजा पाठ, हवन पंडित संजय शास्त्री, के द्वारा मंत्रोच्चारण कर किया,वही स्वांग कोलियरी के खान प्रबंधक ने फीता काटकर उद्घाटन किया .बताते चलें कि उक्त दुर्गा मण्डप की स्थापना लगभग साठ के दशक में किया गया था जहां प्रति वर्ष बड़े ही धूम धाम से पूरे विधि विधान से दुर्गा पूजा किया जाता है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा पाठ करते हैं.गौरतलब है कि स्वांग कोलियरी दुर्गा मंडप बीते ६० ६२ वर्ष बीत जाने के बाद काफी जर्जर स्थिति में पहुंच गया था ,पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था,इसी को ध्यान में रखते हुए परियोजना के द्वारा कायाकल्प कर मंडप का सुंदरीकरण किया गया. इस अवसर पर सिविल , फाइनेंस , जूनियर इंजीनियर, विस्थापित संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, शशि भूषण दुबे,कृष्ण कांत त्रिपाठी, विजय सिंह, इंद्रदेव पासवान,संदीप पासवान, मंटू यादव,सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

शिक्षा के ज्वलंत एवं जीवंत विचार है : डॉ पिल्लई

Nitesh Verma

भाजमो मनी पॉवर और मसल्स पॉवर का विरोध करने वाली पार्टीः धर्मेंद्र तिवारी

Nitesh Verma

एमआर अभियान के सातवें दिन 25 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

Nitesh Verma

Leave a Comment