झारखण्ड बोकारो

चिन्मया विद्यालय में नेत्र जांच शिविर के दूसरे दिन सैकड़ों बच्चों की गई जाँच

बोकारो (ख़बर आजतक): चिन्मय विद्यालय जनवृत 5 की ओर से दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। संजीवनी नेत्रालय की तरफ से आयोजित शिविर में विद्यालय के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं के आंखों की जांच की गई और आँखों के देखभाल के सुझाव दिए गए। शिविर में छात्रों की आखों में देखने की क्षमता की जांच के दौरान जिस छात्र में जो दृष्टिदोष पाया गया उनको उस हिसाब से चश्मे का सुझाव देते हुए उनके लिए लेंस के नंबर की जानकारी दी गई।
इस मौके पर विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी एवम प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। विगत दो वर्ष कोरोना काल में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान मोबाईल, टैबलेट अथवा लैपटाप का अधिकतर प्रयोग किया है, जिससे बच्चों के आंखें भी प्रभावित हुई हैं। इसलिए विद्यालय की ओर से इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि कोरोना के बाद इनकी आंखों की स्थिति के लिए बारे में पता चल सके एवं इस संबंध में इनके अभिभावक को उचित मार्गदर्शन दिया जा सके। इस दौरान नेत्र चिकित्सक डा. दीपिका सिंह द्वारा छात्रों के आंख की जांच कर आवश्यक सुझाव दिए गए। डा. दीपिका सिंह ने बताया कि अधिकांश बच्चों की आंखों में एलर्जी व धूल मिट्टी से संक्रमण पाया गया। उन्होंने कहा कि आनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान बच्चों में अधिक मोबाइल के उपयोग से हल्का संक्रमण पाया जा रहा है। मौसम में बदलाव की वजह से भी आंखों में खुजली तथा लालिमा जैसी सीजनल एलर्जी भी पाई गई है। चिकित्सक की सलाह पर ली गई सामान्य दवाओं से दो-तीन दिन में ठीक हो जाती है। हालांकि, सतर्क रहना बेहद जरूरी है। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी एवम प्राचार्य सूरज शर्मा सहित मेडिकल टीम में डॉ दीपिका सिंह( पीडियाट्रिक ऑप्थमोलॉजिस्ट), खोखन सरदार,पूर्णिमा महतो, अर्पिता चंद,अभिक चक्रबर्ती,(सभी ऑप्टोमेट्रिस्ट), कावेरी गोराई, अमित कुमार,रागिनी मिश्रा एवम बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।

Related posts

आईएचएम राँची में मकर संक्रान्ति के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

admin

झारखंड में सत्ता व व्यवस्था दोनों बदलना होगा : इमाम

admin

कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुँचे राँची, सीएमडी सीसीएल व सीएमडी सीएमपीडीआई ने किया स्वागत

admin

Leave a Comment