झारखण्ड राँची राजनीति

राँची : विधायक राजेश कच्छप ने ओरमांझी में दो योजनाओं की आधारशिला रखी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): ओरमाँझी प्रखंड के ग्राम कुटे में झारखण्ड सरकार कल्याण विभाग अंतर्गत मुस्लिम अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी एवं ओरमांझी प्रखंड के ईरबा में विधायक निधि से ईरबा फॉलोरेन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग से मुजफर अंसारी के घर तक पी.सी.सी. पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास खिजरी विधायक राजेश कच्छप के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस मौके जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, उप प्रमुख रिजवान, ओरमांझी प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष तुलसी खरवार, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुण्डा, पूर्व उप प्रमुख मुन्तजिर रज़ा, सफीउल्हा अंसारी, रसीद अंसारी, हरिमोहन महतो, अशफाक अंसारी, मुबारक अंसारी, करीब जाहिद अंसारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

उमेश गोस्वामी बने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष

admin

जमशेदपुर : नहाय-खाय के साथ शुरु हुआ महापर्व छठ, खरना आज

admin

झारखंड चैंबर ने रतन टाटा से राँची में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड कॉमर्स हाउस के निर्माण के लिए सीएसआर फंड से बड़ी राशि का माँगा सहयोग, रतन टाटा ने दी स्वीकृति, इस स्वीकृति के मिलने से राज्य के उद्यमी व व्यापारी उत्साहित

admin

Leave a Comment