झारखण्ड राँची

सत्तू शरबत वितरण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ, एक माह तक चलेगा

राँची(खबर_आजतक): लांयस कल्ब आफ राँची ईस्ट के द्वारा गुरुवार को सत्तू शरबत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। यह कार्यक्रम पूरे एक महीना चलेगा। यह कार्यक्रम के प्रायोजक साकेत एंव तृष्णा अग्रवाल थे। यह कार्यक्रम उनके शादी के सालगिरह पर राँची ईस्ट प्याऊ के प्रांगण में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में पूर्व जिलापाल रोरिंग लायन राजेश गुप्ता “पवन” के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान लायंस कल्ब अध्यक्ष लायन रतन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सुनील माथुर, अमर चंद बेगानी, राम किशन तथा साकेत सपरिवार मौजूद थे।

Related posts

खुशी के पर्व में बेबसी का गम:हमारी तो किस्मत में ही अँधेरा लिख दिया गया, हम क्या दीवाली मनाएँ

admin

स्वदेशी जागरण मंच बोकारो द्वारा स्वामी विवेकानंद के जयंती पर युवा उद्यमिता यात्रा निकाली गई

admin

राज्यपाल से मिले राज्यसभा उप सभापति हरिवंश, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

admin

Leave a Comment