झारखण्ड बोकारो

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के डेंटल चेकअप कैंप में 150 बच्चों की जांच

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): डीएवी सेक्टर-6 में गुरूवार को दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रभारी नागेंद्र प्रसाद व डॉ अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया| श्री नागेंद्र प्रसाद ने कहा शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग दांत है| दांत साफ व स्वच्छ हो, तो कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है| दांत के गंदे रहने से पेट संबंधी कई तरह की बीमारियों का जन्म होता है| स्वास्थ्य शरीर के लिए दांत का साफ होना जरूरी है| डॉ कुमार ने कहा बच्चों में दूध के दांत के सड़ने की आशंका बढ़ जाती है| ऐसे में हमें देखरेख की जरूरत है| सुबह-सवेरे दांत की सफाई की आदत बच्चों में डालना जरूरी है| रात को खाना खाने के बाद दांत की सफाई कर लेते हैं, तो सुबह लेट से भी ब्रस करने में कोई हानि नहीं है| शिविर में कुल 150 बच्चों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं के दांत की जांच की गयी| नि:शुल्क सलाह भी दिया गया. मौके पर एस प्रताप, बाल शेखर झा, प्रशांत कुमार, रूपा सिंह, बीके झा, भोलांचल स्वाइन, गौतम कुमार सिंह, वाईके प्रसाद, मनोज कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, किरण सिंह, श्याम भूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद थे|

Related posts

भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान

admin

admin

अहमदाबाद में मोदी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए रघुवर दास, बोले – नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व देकर महिला को राष्ट्रपति बनाकर महिला सशक्तिकरण और समाज समरसता का संदेश दुनिया को दिया

admin

Leave a Comment