झारखण्ड धनबाद राँची राजनीति

बिहार सरकार के मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी 19 मई को आएँगे राँची

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह झारखण्ड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी शुक्रवार को दिन के 12.45 बजे सेवा विमान से पटना से राँची आएँगे। डॉ अशोक चौधरी तीन दिवसीय दौरे पर झारखण्ड आएँगे। एयरपोर्ट पर जदयू नेता उनका स्वागत करेंगे। राँची से वह रामगढ़ रवाना होंगे जहां जिला के कुंज्जु (नया मोड़) में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। उनके साथ प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो भी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। झारखण्ड प्रवास के दौरान शनिवार को डॉ अशोक चौधरी रामगढ़ के माँ छिन्नमस्तिका मन्दिर में पूजा अर्चना करेंगे तत्पश्चात् हज़ारीबाग़ जाएँगे। वहाँ आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे।

21 मई को वह चतरा में जदयू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे। डॉ अशोक चौधरी चतरा से सड़क मार्ग से बिहार वापस लौट जाएँगे। झारखंड प्रवास के दौरान 19 और 20 मई को रात्रि विश्राम राँची स्थित राजकीय अतिथिशाला में करेंगे। जिलों में प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह है। कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियाँ ज़ोरों पर है।

Related posts

आदिवासी दिवस पर बोले आजसू प्रमुख सुदेश ‐ यह दिन आदिवासी समाज की उपलब्धियों और योगदानों को स्वीकार्य करने का दिन

Nitesh Verma

गोमिया : सफल होने के लिए माता-पिता व गुरु का आशीर्वाद ज़रूरी : अनुराधा सरस्वती

Nitesh Verma

2023-24 के लिए होने वाले चेंबर चुनाव की बढ़ने लगी सरगर्मी, आखिरी दिन 57 नामांकन हुए प्राप्त

Nitesh Verma

Leave a Comment