कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : 55 रैयतों को मिला मुवावजा नोटिस

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार बरलंगा नेमरा भाया कसमार तक चौड़ीकरण सड़क के लिए अधिग्रहण मुआवजा प्राप्त करने का हकदार बन भूमि के एवज में शुक्रवार को गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कसमार प्रखंड अन्तर्गत मुरहुलसूदी पिरगुल, करमा, सिंहपुर, बगियारी, पंचायत सचिवालय में मुरहुलसूदी मौजा के 31 रैयतों समेत कई मौजा के रैयतों के बीच व डाभाडीह मौजा के 24 रैयतों मुआवजा नोटिस का वितरण बहुत के बीच मुआवजा नोटिस कसमार जल्द किया जाएगा। इसकी तैयारी प्रमुख नियोति कुमारी के हाथों संबंधित विभाग कर रही है। मौके पर वितरण किया गया। इस दौरान आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र नाथ गंगा कंस्ट्रक्शन के संवेदक नरेन्द्र महतो, पंसस हेमंती देवी, मुरहुलसूदी। कुमार पाण्डेय व विकास पाण्डेय मुखिया सरिता देवी के प्रतिनिधि ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क में मनोज कुमार महतो, नरेश महतो, भूमि अधिग्रहण की धारा 37 (2) रैयतो बीच वितरण करने का प्रावधान है। नोटिस के आलोक में रैयत अपनी-अपनी जमीन अधिग्रहण का राजेश्वर महतो, कैलाश महतो, रैयत के तहत मुआवजा नोटिस रैयतों रमेश मुर्मू अन्य मौजूद रहे।

Related posts

तीन ताल की लयकारी और भजनों के भक्ति-भाव से बाल कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

admin

झारखंड बिरसा सेना ने सड़कों के जर्जर स्थिति से आक्रोशित होकर साथ संजय सेठ व नवीन जयसवाल का किया पुतला दहन

admin

49 करोड़ की लागत से बनने वाली जपला नबीनगर सड़क का कमलेश सिंह ने किया शिलान्यास

admin

Leave a Comment