झारखण्ड राँची राजनीति

जब तक राँची झील पूर्ण रुप से साफ नहीं हो जाता तब तक समिति द्वारा जारी रहेगा संघर्ष : राजीव रंजन मिश्र

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची झील बचाओ अभियान समिति राँची के संरक्षक राजीव रंजन मिश्र के नेतृत्व में रविवार को समिति के द्वारा राँची राँची झील को बचाने के लिए राँची झील के मुख्य घाट में एक दिवसीय सत्याग्रह कर माननीय उच्च न्यायालय से तालाब को बचाने का गुहार गई।

इस सत्याग्रह में समिति ने राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन से 3 सूत्री माँग की गई।

  1. सत्याग्रह में राँची झील (बड़ा तालाब) में सेवा सदन के समीप गंदे नाले के पानी का राँची झील में प्रवेश होने के कारण पानी दूषित हो गया है एवं बदबू देने लगा है जिससे मच्छर फैल गए है एवं महामारी का खतरा फैल गया है इसलिए राँची झील की साफ सफाई जल्द से जल्द कराने की मांग नगर निगम से की गई ।
  2. राँची झील में दूषित पानी के प्रवेश पर अभिलंब रोक लगाई जाए ।
  3. समिति ने बताया कि राँची झील के सुंदरीकरण के कार्य को जल्द से जल्द कराया जाए ।

राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि राँची झील में सेवा सदन के समीप गंदे नाले के पानी का राँची झील में प्रवेश होने के कारण पानी दूषित हो गया है एवं बदबू देने लगा है जिससे मच्छर फैल गए है एवं महामारी का खतरा फैल गया है। राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार एवं नगर निगम प्रशासन अभिलंब राँची झील की साफ सफाई हेतू उचित कार्यवाही करे एवं राँची झील को बचाने के लिए उचित कदम उठाए ।

इस दौरान संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन के द्वारा अभिलंब रांची झील में नाले के गंदे पानी के प्रवेश पर रोक लगाकर विशेष साफ सफाई अभियान चलाए। राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि जब तक राँची झील पूर्ण रुप से साफ नही हो जाता तब तक समिति के द्वारा संघर्ष जारी रहेगा ।

इस सत्याग्रह में अशोक पुरोहित, मुजीब कुरेशी, लंकेश सिंह, रमेश केडिया, गोपाल पारीक, दीपू गाड़ी, परवेज़ आलम, बसंत दास, कैलाश केशरी, विक्रमनाथ शाहदेव, शाहिल कुमार, मनोज शर्मा, इंदर सिंह, सुनील सहाय, टिंकू महतो, अनिल तिवारी, कैलाश पारीक, मो रॉकी, ओम प्रकाश शर्मा, दीपक कुमार, मो मज़हर आदि उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो में CISF के जवान ने की पत्नी की हत्या, फिर कर ली आत्महत्या

admin

ओरमांझी के जिराबर गाँव में मृतक अजय महतो के परिजनों से मिले हिमन्ता विस्व सरमा

admin

सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों का सीबीएसई बारहवीं बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन

admin

Leave a Comment