झारखण्ड राँची राजनीति

सीएमपीडीआई द्वारा झारखंड की 50 महिला उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम समापन प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई की टीम द्वारा मंगलवार को प्रयास (जुवेनाइल ऐड्स सेंटर), राँची में झारखंड की 50 महिला उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम समापन प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। सीएमपीडीआई की सीएसआर पहल के तहत प्रायोजित जनरल ड्यूटि असिस्टेंस (जीडीए) का 4 महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘थ्योरी एंड ऑन द जॉब ट्रेनिंग’ सफलतापूर्वक पूरा किया। इस मौके पर सीएमपीडीआई की टीम और प्रयास जेएसी की टीम मौजूद थी।

उल्लेखनीय है कि सामान्य ड्यूटि सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम में उम्मीदवारों को बुनियादी नर्सिंग देखभाल और बीमार रोगियों के उपचार आदि के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। ये प्रमाणित महिला उम्मीदवार अस्पतालों, वृद्धाश्रमों, रोगी गृहों, सामुदायिक देखभाल केंद्रों और मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य कर सकती हैं। अब तक 12 महिला उम्मीदवारों को विभिन्न अस्पतालों में कार्य पर रखा गया है।

इस परियोजना का उद्देश्य महिलाओं को गरीबी से निजात दिलाना और उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में सक्षमता प्रदान करना है। इस पहल को गति देने हेतू सितम्बर 2022 में सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास/सीएसआर) आर के महापात्रो एवं प्रयास जेएसी सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक इंदु रानी सिंह के मध्य ₹10.98 लाख लागत वाली प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न करने हेतु एक एमओए पर हस्ताक्षर किया गया था।

Related posts

दुमका में विपक्षियों पर जमकर बरसे पीएम मोदी कहा नक्सलवाद की आड़ में सबसे ज्यादा आदिवासी परिवार जला है

admin

कसमार प्रखंड के मुखिया ने पद से दिया त्यागपत्र

admin

तिलका माँझी कृषि विश्वविद्यालय की शिक्षकों कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

admin

Leave a Comment