झारखण्ड राँची शिक्षा

झारखंड अभिभावक संघ ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड अभिभावक संघ ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके क्रियाकलाप से महसूस हो रहा है कि वह झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष की जगह एडमिशन आयोग के अध्यक्ष बन बैठी हैं। उनके लगातार शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में नामांकन को लेकर दबाव बनाए जाने की शिकायत मिल रही है, यह कहीं से आयोग के प्रतिष्ठित पद के लिए उपयुक्त नहीं है।

झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन इस पूरे मामले पर संज्ञान ले ताकि स्कूलों के खिलाफ किए जा रहे भयादोहन पर रोक लग सके।

अजय राय ने सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधकों से आग्रह किया है कि इस तरह की हरकतों का वह विरोध करें उनके साथ झारखंड अभिभावक संघ बराबर खड़ी है। साथ ही अजय राय ने कहा कि जो बच्चे कड़ी मेहनत कर अपनी काबिलियत पर अच्छे नंबर लाकर नामांकन के लिए स्कूलों में जाते हैं तो उनके साथ भेदभाव ना करे उन्हें उचित सम्मान देते हुए उनका नामांकन सुनिश्चित करें ताकि उनके भविष्य उज्जवल हो सके।

Related posts

तैयारी पूरी, मुख्यमंत्री का बोकारो आगमन कल

admin

नीरजा सहाय में मादक पदार्थों के प्रति जागरूकता अभियान

admin

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर: उपायुक्त

admin

Leave a Comment