झारखण्ड राँची राजनीति

खिजरी विधानसभा के अंतर्गत सांसद संजय सेठ द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ द्वारा बुधवार को खिजरी विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। सांसद सेठ ने खिजरी विधानसभा के ओरमांझी मंडल अंतर्गत हुतुप रुक्का सहित दर्जनों गाँव में जनसंपर्क अभियान चलाकर स्थानीय लोगों के साथ संवाद एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद सेठ ने लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

सांसद सेठ ने कहा कि 2014 से लगातार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नित्य नए आयाम गढ़ रहे हैं। आज भारत विश्व का नेतृत्व करने की की ओर अग्रसर है G ‐ 20 का नेतृत्व भारत कर रहा है। यह भारत के लिए गौरव का विषय है। आज भारत विश्व की पाँचवीं अर्थव्यवस्था है। कोरोना काल में जिस तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई इतना ही नहीं विदेशों में भी भारत में निर्मित वैक्सीन दिए गए। यह देश के लिए गौरव का क्षण है। लोकल फॉर वोकल वैक्सीन सबसे बड़ा उदाहरण है कि अपने देश में निर्मित वैक्सीन ने देश के करोड़ों लोगों की जान बचाई साथ ही विदेश के लोगों को भी जान बचाने में सहायता मिला। वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए देश में निर्मित वस्तुओं का एक बाजार मिला जिसके तहत यहाँ के लोग रोजगार कर अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वाबलंबी बने साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिली। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 हटा, तीन तलाक के कानून खत्म किए गए भव्य राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है।

सांसद संजय सेठ ने ग्रामीणों को हर संभव सहायता की बात की और कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, ग्रामीण जिला के महामंत्री नरेंद्र कुमार, राधा चरण सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, राजधाम साहू, विवेक सिंह, किशुन महतो, मनी नाथ सिंह, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Jharkhand Election 2024: एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण ने जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया

admin

भारत आदिवासी पार्टी में शामिल हुए आजसू संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की

admin

सीसीएल कई कॉर्पोरेट अवार्ड्स से सम्मानित

admin

Leave a Comment