झारखण्ड बोकारो

बोकारो : स्कूल के 100 यार्ड के अन्दर आने वाले तम्बाकू के दुकानों को हटाने में सहयोग करें

बोकारो (ख़बर आजतक): राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो के अन्तर्गत सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी० डा० सेलिना टूडू के अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान को ग्रामीण स्तर पर सफल बनाने हेतु सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं एम.पी.डब्लयू का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डा० सेलिना टूडू नोडल पदाधिकारी एन.टी.सी.पी. बोकारो द्वारा निकोटीन रिप्लेस्मेन्ट थेरपी के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ ही तम्बाकू छोड़ने व लाभार्थी के व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु परामर्श देने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

स्कूल के 100 यार्ड के अन्दर आने वाले तम्बाकू के दुकानों को हटाने में सहयोग करें

प्रशिक्षण के दौरान जिला परामर्शी मो० असलम द्वारा सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के दौरान को सफल बनाने में विभिन्न विभागों की सहभागिता व जवाबदेही है जैसे शिक्षा विभाग की जवाबदेही है कि व टाफी गाईडलाईन का अनुपालन करेंगे, पंचायती राज विभाग का की जवाबदेही है कि वह तम्बाकू मुक्त ग्राम बनाने हेतु प्रयास करेंगें पुलिस विभाग का कार्य है कि कोटपा 2003 की विभिन्न धाराओं का अनुपालन करना साथ ही स्कूल के 100 यार्ड के अन्दर आने वाले तम्बाकू के दुकानों को हटाने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग जिला सूचना जनसम्पर्क विभाग तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति आनजनमानस मे जागरूकता लाने हेतु कार्य एवं सहयोग करेंगें प्रशिक्षक के दौरान सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बताया गया कि ग्रामीण स्तर पर जागरूकता हेतु जन आरोग्य समिति के साथ बैठक कर दिवार लेखन हेतु बजट पास करते हुये गांव में तम्बाकू के लत से आजाद करने हेतु टाल फ्री नं0 1800-11-2356 का दिवाल लेखन करें।

■ ग्रामीण स्तर पर तम्बाकू के प्रति जागरूकता हेतु प्रभात फेरी, नुक्कड नाटक, रैली, पेटिंग कम्पटीशन, दिवार लेखन आदि का आयोजन करें-

प्रशिक्षण में आये सभी एम0पी0डब्लयू को बताया गया आप अपने क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल के प्रधानाचार्य से मिल कर टाफी गाईडलाइन के अनुपालन हेतु चर्चा करेंगे। साथ ही इसका अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग से जो सहयोग की जरूरत होगी उनका सहयोग करेंगे। प्रशिक्षण में सभी सी०एच०ओ० को बताया गया कि ग्रामीण स्तर पर तम्बाकू के प्रति जागरूकता हेतु प्रभात फेरी, नुक्कड नाटक, रैली, पेटिंग कम्पटीशन, दिवार लेखन आदि का आयोजन करें साथ ही जो भी व्यक्ति तम्बाकू छोड़ना चाहता है उसको छोड़ने में मदद कैसे करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर नोडल पदा. एनसीडीडा सेलिना टूडू प्रशिक्षक के रूप में जिला परामर्शी मो. असलम, आरती कुमारी मिश्रा व छोटेलाल के साथ सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।

Related posts

ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर टीम ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रभावशाली जागरूकता सत्र का आयोजन किया

admin

बोकारो : सभी शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त संस्थान घोषित करने का निदेश

admin

सीसीएल में ‘सतर्कता महोत्‍सव : कल्‍चरल फेस्‍टीवल’ का भव्‍य शुभारंभ

admin

Leave a Comment