झारखण्ड राँची

एजेंसी व विभाग के दोषारोपण से विद्युतकर्मियों को हो रहे नुकसान को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ: अजय राय

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय आंदोलन की रुपरेखा की तैयारी की समीक्षा को लेकर मंगलवार को लोहरदगा का दौरा किया। जहाँ उन्होंने अपने संघ से जुड़े कर्मियों के साथ बैठक की और उनके समस्याओं को विस्तारपूर्वक समझा एवं आंदोलन की विस्तृत रुप रेखा तैयार की जिसकी घोषणा शीध्र करने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 से लेकर 2023 तक समय-समय पर झारखंड सरकार के श्रम विभाग द्वारा बढ़ाए गए महँगाई भत्ता दर का भुगतान एरियर के रुप में एजेंसी की ओर से किया जाना था जो आज तक नहीं हो पाया। वहीं लोहरदगा के इमरान अंसारी को बिना किसी कारण के ही कार्य से निकाल दिया गया, इन सभी मामलों को अजय राय ने काफी गंभीरता से लिया है। एरियर के मुद्दे पर पूर्व में जीएम एवं आला अधिकारियों से बातचीत कर सहमति बनी थी, परंतु आज तक न ही एरियर का भुगतान हो पाया। वहीं इस पुरे मामलें में एंजेसी विभाग को दोष दे रहा है। वहीं विभाग एंजेसी को दोष दे रहा। उन्होंने कहा कि इन दोनों के बीच दोषारोपण से नुकसान विद्युतकमियों का हो रहा है जिसे कदापि बर्दाश्त नही किया जा सकता है। बल्कि अब इसे लेकर फिर से जीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा ऐसी तैयारी संघ की ओर से शुरु कर दी गई है।

इस दौरान अनुराग कुमार पुष्पम, शिवकुमार शर्मा, दिनेश पासवान, अभय कुमार तिवारी, मृत्युजंय गिरी, आदित्य बैठा, साधु कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

गर्मी के मद्देनजर मतदान के दौरान रहेगी विशेष व्यवस्थाः के. रवि कुमार

admin

अरुण जोशी ने सांसदों से राँची से जयपुर ट्रेन चलाने की माँग की

admin

कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने चलाया जनसंपर्क अभियान

admin

Leave a Comment