राँची(खबर_आजतक): इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड परिसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्सव के एक भाग के रूप में मनाया गया। राँची विश्वविद्यालय की योग्य योग प्रशिक्षक रेणुका कुमारी के मार्गदर्शन में एक समूह योग अभ्यास सत्र परिसर में आयोजित किया गया जिसमें कई संकाय सदस्य, विश्वविद्यालय के छात्र और सिमलिया गांव के बिरसा शिशु मंदिर के छात्रों ने भाग लिया। रेणुका कुमारी ने बताया कि कैसे योग वर्तमान कोविड समय के दौरान प्रतिरक्षा को बढ़ाने में मदद कर सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को दिन-प्रतिदिन के मानसिक तनाव को दूर करने और खुद को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए। सत्र के बाद सभी प्रतिभागियों ने खुद को ऊर्जावान महसूस किया।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम “मानवता के लिए योग” के महत्व को समझाते हुए, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रमन कुमार झा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि “योग का अभ्यास शरीर, मन, आत्मा और चेतना की सामंजस्य बनता हैं। यह हमें न केवल शारीरिक रुप से बल्कि मानसिक और मनोवैज्ञानिक रुप से भी खुद को फिट रखने में मदद करता है। योग हमें विभिन्न प्रकार की बाधाओं को तोड़कर एकजुटता लाने और मानवता को बढ़ावा देने में सक्षम बनाता है।इक्फाई विश्वविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों डॉ. मनीष कुमार, डॉ. श्वेता सिंह और प्रो. अमर गुप्ता ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर अरविंद कुमार, डीन और रजिस्ट्रार, डॉ. बी. बारिक, सहायक डीन, विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।