झारखण्ड धनबाद

जरूरतमंदों को भोजन कराकर संस्था के सदस्य ने मनाएं रथ यात्रा महापर्व-केयर एंड सर्व साउंडेशन।

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद का एक ऐसा समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन है जो 16 अक्टूबर 2021से बिना रुके प्रतिदिन शाम का भोजन जरूरतमंदों करा रहे हैं,जिसके तहत आज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब,असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया,आप कभी भी खुद प्रतिदिन शाम 7:00 बजे यह नजारा देख सकते है,आज का दिन भोजन का कुछ और ही महत्व था क्योंकि आज रथ यात्रा का महापर्व था,जब लोग पुण्य के लिए रथ यात्रा में रथ में व्यस्त था तब संस्था के सदस्यों ने गरीब,असहाय और जरूरतमंदों का भोजन बनाकर उसे जरूरतमंदों के बीच बांटकर अपना रथ यात्रा महापर्व मनाए,आज केयर एंड सर्व फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर सतीश सिंह ने अपने शादी का सालगिरह के उपलक्ष्य में भोजन दान दिए और साथ ही साथ संस्था के और एक फाउंडर मेंबर रिपु दमन अपने भतीजी श्रुति प्रिया के जन्मदिन पर भोजन दान किए जो आज 280 जरूरतमंद के बीच भोजन बांटा गया। आज का इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश सिंह,सचिव, सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के अलावे दीपंकर बैनर्जी,नीलकमल खवास,एसके वर्मा र्और अरुण सरकार बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये।

Related posts

युवा दस्ता के सदस्यों को परिचय पत्र देकर सेवा कार्य हेतू किया रवाना, प्रधान कार्यालय का शुभारंभ कल

admin

बोकारो : भाजपा ने गांव चलो अभियान कि शुरुआत की….

admin

धनबाद पुलिस के साईबर विंग के द्वारा साईवर अपराध से बचाव के प्रति जागरुकता संबंधी कार्यशाला

admin

Leave a Comment