झारखण्ड धनबाद

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने की आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक

धनबाद (ख़बर आजतक): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 21 जून 2023 को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में उपायुक्त ने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 1 एवं 2, झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, (जुडको लिमिटेड) एवं झमाडा के तहत कार्यान्वित योजनाओं के विकास की समीक्षा की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने परियोजनावार अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली। उपायुक्त ने मामले में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाई करते हुए मामले के निष्पादन करने की बात कही। उन्होंने समय से परियोजना पूरी करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, पीएचइडी 1 एवं 2 अभियंता, पथ प्रमंडल, विद्युत विभाग, जुडको, झमाडा के प्रतिनिधि समेत कई अन्य मौजूद रहें।

Related posts

कालूबथान ओपी अंतर्गत सावलापुर ग्राम से अवैध लॉटरी के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

admin

कोयला उद्योग के चार बड़े यूनियन सीटू, इंटक, एटक और बीयुएम एस की बैठक आयोजित

admin

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुँचे भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय संग्रहालय, अर्पित की श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment