झारखण्ड राँची राजनीति

सांसद कोष से हरमू निगम पार्क में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): हरमू स्थित नगर निगम पार्क में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सांसद संजय सेठ के सांसद कोष से आदमकद प्रतिमा लगाई गई। इस दौरान शुक्रवार को उनके बलिदान दिवस पर इस प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह प्रतिमा न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता बल्कि हर नागरिक को देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित भाव से काम करने की प्रेरणा देता है। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने माँ भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया देश हित में अनेक कार्य किए जिसे भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी को उनके जीवन तथा कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सन 1951 में जनसंघ की स्थापना की और दो निशान दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर की समस्याओं को लेकर बड़े संघर्ष की शुरुआत की माँ भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश के प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, प्रदेश मंत्री सुबोद सिंह “गुड्डू”, राज्यसभा सांसद समीर उराँव, विधायक सीपी सिंह, नवीन जयसवाल, समरी लाल, गणेश मिश्र, कृष्ण कुमार गुप्ता वरुण साहू, संजय जयसवाल आदि उपस्थित थे।

विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पंडरा मंडल के अंतर्गत हेहल स्थिति सिपेट संस्था का भ्रमण पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जयसवाल के द्वारा किया गया। वहाँ पढ़ रहे बच्चों से सभी नेताओं ने संबाद किया और उनके अनुभव को जाना। वहाँ के प्रबंधन के द्वारा बच्चों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनहोरा में निर्मित आवास परिसर में विकास तीर्थ के तहत यहाँ के परिवार से संबाद स्थापित किया। इस अवसर पर और मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद संजय सेठ, गणेश मिश्र विशेष रुप से उपस्थित थे। सांसद संजय सेठ ने मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में वहाँ के लोगों को बताया। सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा गरीब कल्याण के लिए कई काम किए जा रहे हैं जिसके तहद गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में गेहूं चावल का वितरण किया जा रहा है। उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारो को मुफ्त में सिलेंडर का वितरण किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के तहत हर परिवार को 5 लाख तक मुफ्त में इलाज किया जा रहा है। हर गरीब परिवार को पक्का मकान शौचालय जन-धन खाता हर घर नल ऐसे कई कल्याणकारी योजना चल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सांसद संजय सेठ के द्वारा रातू रोड स्थित निर्मित एलिबेटेड निरीक्षण फ़्लाईओवर का निरक्षण किया। इस मौके पर NHAI के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि काम तेजी के साथ किया जा रहा है तय सीमा के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

पिस्का मोड़ गुरुद्वारा में रघुवर दास एवं सांसद संजय सेठ ने मत्था टेका। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति हरविंदर सिंह लाली द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास को सिरोपा भेट किया गया। रुद्रा सिंह के द्वारा सांसद संजय सेठ को सिरोपा भेट किया गया तत्पश्चात पिस्का मोड़ में जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 के कार्यकाल में किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया।

इस अवसर पर महानगर के अध्यक्ष केके गुप्ता, महामंत्री वरुण साहू, संजय जयसवाल, सुबेश पांडेय मिथिलेश केशरी, राजकुमार साहू, अशोक मुंडा, अशोक यादव, अभय साहू, प्रदीप सिंह, विनोद वर्मा, मुकेश नाग, प्रज्ञा मनी, सोनू श्रीवास्तव, अंबालिका तिवारी, माला कुमारी, रवि मेहता, आलोक सिंह परमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

PANDABESHWAR STATION TO RECEIVE A MAJOR MAKEOVER UNDER AMRIT BHARAT STATION SCHEME

admin

कमलेश सिंह की ऐतिहासिक उपलब्धि, एक दर्जन गाँव के किसानों को सिंचाई की मिलेगी सुविधा

admin

बेलगड़िया आवासीय कॉलोनी में रह रहे विस्थापित परिवारों को सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगाया गया शिविर

admin

Leave a Comment