राँची राजनीति

झारखंड में 29,464 बूथों पर प्रधानमंत्री के डिजिटल संबोधन को सुनेंगे कार्यकर्ता : डॉ प्रदीप वर्मा

भाजपा के सभी 513 मंडलों में होंगे कार्यक्रम

भोपाल से प्रधानमंत्री 27 जून को 10.30बजे पूर्वाह्न करेंगे संबोधित : डॉ प्रदीप वर्मा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): महाजनसंपर्क अभियान के तहत 27 जून को भाजपा ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि भाजपा ने देश भर के कार्यकर्ताओं के लिए डिजिटल रैली का आयोजन किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से इस रैली को प्रातः 10.30 बजे संबोधित करेंगे।

इस दौरान डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि झारखंड के सभी 29, 464 बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ता डिजिटल लिंक के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे। प्रदेश के सभी 513 सांगठनिक मंडलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होने बताया कि यह एक अनूठा कार्यक्रम है, जो डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को साकार कर रहा।
उन्होंने कहा कि झारखंड के 80 चयनित कार्यकर्ता भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रत्यक्ष सुनेंगे।

Related posts

सीसीटीवी की निगरानी और वीडियोग्राफी के बीच होगी मतगणना

admin

राज्यपाल से मिली सोहराई कलाकार जयश्री इंदवार, सोहराय पेटिंग भी किया भेंट

admin

अभाविप का “छात्र गर्जना” कार्यक्रम आयोजित, बोले याज्ञवल्क्य – “5 वर्षों में सिर्फ हेमन्त, बसंत व कल्पना का हुआ विकास”

admin

Leave a Comment