कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक हज़ारी पंचायत सचिवालय मे सम्पन्न

गोमिया (ख़बर आजतक): बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को हज़ारी पंचायत सचिवालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया तारामणि देवी ने की. इस बैठक में जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक और सह संयोजक कुलदीप प्रजापति मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की की मांग को लेकर आगामी माह 4 जुलाई को गोमिया प्रखंड मुख्यालय में धऱना प्रदर्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हज़ारी पंचायत के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपील करने आये हैं. उन्होंने कहा कि 1972 में बेरमो अनुमंडल का गठन हुआ है. मौजूदा समय में इसकी आबादी काफी बढ़ गई है. बेहतर शासन प्रशासन और क्षेत्र के विकास के लिए बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की जरूरत है. यह कोई नई मांग नहीं है. काफी लंबे अरसे से यहां के जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों ने जिला बनाने की मांग करते रहे हैं. अब जन आंदोलन करने की जरूरत है.
मुखिया तारामणि देवी सहित वार्ड सदस्यों ने आश्वस्त किया कि इस आंदोलन में हज़ारी पंचायत की जनता भाग लेंगी. मौके पर उप मुखिया संगीता देवी, वार्ड सदस्य शर्मीली देवी, गीता देवी, लखन राम, तारा राम, अर्जुन प्रजापति, सुरेखा, पूनम, अवधेश प्रसाद, रामचंद्र गंझू, भुनेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Related posts

बाल संरक्षण के मुद्दों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक की गई चर्चा

admin

सैकड़ो समर्थको के साथ बारिश में बैंड-बाजा के साथ नामांकन दाखिल करने पहुँचे भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण

admin

BSL के सिंटर प्लांट में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment