झारखण्ड राँची

अरुण जोशी ने झारखंड में बेहतर रेल सुविधा के लिए रखी माँगें, महाप्रबंधक ने जताया भरोसा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची-पटना वंदे भारत के उद्घाटन यात्रा के दौरान मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा से मुलाकात किया। उन्होंने झारखंड में बेहतर यात्री सुविधा के लिए अपनी माँगें रखीं जिसमें 13301/02 टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की समय सारणी में सुधार तथा 18611/12 राँची ‐ बनारस एक्सप्रेस को लोहरदगा के जनहित में लोहरदगा, टोरी के रास्ते चलाने का प्रस्ताव शामिल है। साथ ही कोडरमा ‐ बरकाकाना पैसेंजर को राँची तक विस्तार करने से संबंधित पत्र महाप्रबंधक को सौंपा।

वहीं महाप्रबंधक ने दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा‌ राँची से मुंबई व अहमदाबाद के लिए प्रस्तावित ट्रेनों को पलामू की जनता के हित में सीआईसी सेक्शन होते हुए चलाने के प्रति पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा सकारात्मक भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है।

Related posts

नाई समाज ने खुलकर भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह का किया समर्थन

admin

खेलकूद महोत्सव ‘उमंग 2024’ का समापन, पतंजलि हाउस रही विजेता

admin

सीएमपीडीआई में ‘‘प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयारी से जुड़े मुद्दों के समाधान’’ पर दो दिवसीय कार्यशाला

admin

Leave a Comment