कसमार (ख़बर आजतक): कसमार प्रखण्ड के बंगाल के सटे इलाके सेवती मुख्य सड़क पर उत्पाद विभाग ने एक ओटो मालवाहक संख्या जे एच 24 ए 6301 को जब पकड़ा तो उसपर पश्चिम बंगाल में बिकने वाले विभिन्न ब्रांडों के 15 पेटी बियर जप्त किया है।विभाग ने मालवाहक के चालक सहित मौके पर दबोचे गए शराब के कारोबारी कमल कुमार साहू को भी हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई आरम्भ कर दी है।