झारखण्ड बोकारो

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर याद किए गए डॉक्टर बीसी राय

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी सेक्टर-6 के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का आयोजन किया गया| शुरुआत डॉक्टर बीसी राय के स्मरण से हुई| इस मौक़े पर विद्यालय के प्राचार्य बी.एम.एल. दास ने कहा डॉ राय स्वस्थ समाज के पक्षधर थे. वह बड़े-बड़े पदों पर आसीन रहते हुए भी अपने चिकित्सक धर्म को नहीं भूले| जब भी समय मिलता वे मरीजों के इलाज में जुट जाते थे| श्री दास ने कहा स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है, जब हर व्यक्ति तन से और मन से स्वस्थ हो| इसकी शुरुआत बाल्यकाल से ही होनी चाहिए| अपने स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है| आज के समय में बदलती दिनचर्या के कारण हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों के चपेट में आने लगे हैं| इन बीमारियों से निजात पाने के लिए चिकित्सकों की सहायता लेनी जरूरी है| स्कूल में समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगाकर यही संदेश देने की प्रक्रिया जारी रहती है| स्वस्थ रहें, खुश रहें, जब तन स्वस्थ रहेगा. मन व मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा, स्वास्थ्य ही धन है. मौके पर सभी छात्रगण व शिक्षकगण मौजूद थे|

Related posts

डीपीएस बोकारो के ‘नक्षत्र’ में चमके प्रतिभावान सितारे, वार्षिकोत्सव में 365 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

admin

सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में शिकायत निवारण शिविर आयोजित

admin

छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर में संजय सेठ ने महिला मोर्चा एवं किसान मोर्चा की संयुक्त सम्मेलन में लिया भाग

admin

Leave a Comment