झारखण्ड बोकारो

हर बच्चा सुरक्षित हो इसके लिए मिलकर करना होगा प्रयास।

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजातक): कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, सहयोगिनी तथा रेलवे पुलिस सुरक्षा बल के सहयोग से आज बोकारो रेलवे स्टेशन में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल की सब इंस्पेक्टर अरुणा उरांव ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए हमें हमेशा सचेत रहने की जरूरत है। बच्चों का ट्रैफिकिंग ना हो इसके लिए जबतक हमारा समाज संवेदनशील रहेगा , तब ही इस पर रोक लग सकती है। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन आहट के तहत यात्रियों के बीच लगातार बाल तस्करी रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि बाल तस्करी, बाल यौन हिंसा तथा बाल विवाह को लेकर संस्था द्वारा बोकारो जिले में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही बाल विवाह रोकने, बाल तस्करी तथा बाल यौन हिंसा रोकने को लेकर के सघन रूप से कार्य किया जा रहा है। इस दौरान बोकारो जिले के सभी स्टेकहोल्डर की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि बोकारो जिले के 150 गांव में 225000 लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ पत्र भराया जा रहा है । जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक, धर्मगुरु तथा ग्रामीणों का मदद लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाल तस्करी रोकने तथा बाल मजदूरी के लिए जिले के साथ मिलकर के रेस्क्यू अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस दौरान सहयोगिनी की सहयोगिनी की कार्यकर्ता प्रतिभा मिश्रा ने बाल विवाह रोकने को लेकर के उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों सहित आम यात्रियों को शपथ दिलवाया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के मुकेश कुमार सिंह ,देव मोनी कुमारी, कुमारी राखी ,मनीषा कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी, पुष्पा कुमारी ,मनोज कुमार ,अनन्या सिंह , ट्विंकल कुमारी ,हेमराज कुमार, सुषमा कुमारी, कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

चंदनक्यारी में आजसू का मिलन समारोह संपन्न, बोले सुदेश ‐ “झामुमो ने कभी जनहित में नहीं सोचा”

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड एक्सेल 30 बिजुलिया सेंटर में कला प्रदर्शनी का किया आयोजन

admin

3 मोटरसाइकिल से 2.66 लाख बरामद

admin

Leave a Comment