झारखण्ड धनबाद

प्रखंड कार्यालय एगारकुंड सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/एगारकुंड(खबर आजतक):- प्रखंड कार्यालय एगारकुंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में निरसा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई ! जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कर्मकार ने जर्जर मतदान केंद्र के स्थल परिवर्तन के संबंध में व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे मतदानकेंद्रों का सूची उपलब्ध कराएं ताकि जर्जर मतदान केंद्र को परिवर्तित किया जा सके ! वहीं बैठक में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन, मासस के बादल बाउरी,कांग्रेस अध्यक्ष गैरूल हसन, झामुमो चिरकुंडा अध्यक्ष रंजीत बाउरी, भाजपा चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष बापी सेनगुप्ता के साथ साथ जियाउल हुसैन , सोहराब अली ,डी एन यादव,संतु चटर्जी, फिरोज अंसारी, मार्शल हांसदा, निर्वाचन प्रभारी प्रमोद कुमार झा आदि उपस्थित हुए!

Related posts

नए फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ वापस आ रही Rajdoot Bike, बुलेट को देगी टक्कर

admin

बेरमो : “मेरा बचपन प्ले स्कूल” में तीन दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ।

admin

सिल्ली विधानसभा स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित, सुदेश महतो ने युवाओं के साथ किया सीधा संवाद

admin

Leave a Comment