झारखण्ड राँची राजनीति

अभिषेक टोप्पो पर जानलेवा हमला करने वाले को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार करें पुलिस : विजय शंकर नायक

रांची (खबर आजतक): अभिषेक टोप्पो पर जानलेवा हमला करने वाले सभी अपराधियों कि 72 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं की गई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा जिसमें अगर पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी में कोताही बरती तो फिर रांची बंद किया जाएगा l
उपरोक्त बातें आज झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहीं । इन्होंने आगे बताया कि चुटिया थाना क्षेत्र के निवारणपुर में शनिवार रात को अमानवीय तरीके से लाठी-डंडे एवं ईटों से बुरी तरह बर्बरता पूर्वक अभिषेक टोप्पो एवं उसको बचाने आए मोहल्ले का ही एक युवक को भी बेरहमी से अमानवीय तरीके से मार कर अधमरा कर दिया गया जिसकी घोर शब्दों में मंच भर्त्सना एवं निंदा करता है ।
श्री नायक ने आगे यह भी कहा आज 2 दिन हो चुके हैं मगर चुटिया पुलिस अभी तक एक ही व्यक्ति को गिरफ्तार की है जो निंदनीय विषय है जबकि दोनों युवकों को मारने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है और अपराधियों के चेहरे भी स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं इसके बावजूद सभी अपराधियों का अब तक गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की लापरवाही दिखता है ।
श्री नायक ने यह भी आगे कहा कि सभी अपराधी इतनी शैतानी और बर्बरता पूर्वक उस आदिवासी युवक की पिटाई कर रहे थे कि वह आदिवासी युवक पिटाई से बेहोश हो गया उसके बाद भी ये लोग उसकी पिटाई करते रहे अगर मोहल्ले के लोग हल्ला नहीं करते तो उस आदिवासी युवक की ऑन स्पॉट हत्या दोनों की हो जाती इसलिए इन हमलावरों को की गिरफ्तारी होना अत्यंत आवश्यक है । रांची SSP इस घटना को गंभीरता से लें और माॅनटरींग करे इस कांड की अन्यथा जो भी आंदोलन किए जाएगें उसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन पर होगी

Related posts

प्रतुल शाहदेव ने हेमन्त सरकार पर बोला हमला, कहा ‐ हेमन्त सरकार के कार्यकाल में बेटियों के खिलाफ लगातार बढ़े हैं अत्याचार

admin

मध्य विद्यालय, एगारकुंड में नोटबुक, स्कूल बैग एवं ज्ञान सेतु पुस्तक वितरण समारोह कार्यक्रम

admin

आजसू पार्टी का गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मलेन सह शपथ ग्रहण समारोह कल

admin

Leave a Comment