झारखण्ड राँची शिक्षा

एसबीयू के 2023 के पास आउट 284 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, 120 कंपनियाँ हुई शामिल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय के 2023 के पास आउट बैच के 284 छात्रों का विभिन्न नामचीन कंपनियों में अभी तक प्लेसमेंट हो चुका है। एमबीए, एम.कॉम, बीकॉम , बीटेक मेकेनिकल, डिप्लोमा- मैकेनिकल एंड ट्रिपलई के छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट हो चुका है। बीबीए, बीबीए कैपिटल मार्केट के छात्रों का 90 प्रतिशत के लगभग प्लेसमैंट हो चुका है। शेष बचे हुए अन्य ब्राँच के छात्रों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है।
विदित हो कि एमबीए के छात्रों का उच्चतम पैकेज 9 लाख रुपए प्रतिवर्ष रहा जबकि बीबीए- बी.कॉम के छात्रों का ₹8 लाख प्रतिवर्ष रहा।
इस वर्ष बी.टेक छात्रों का हाईएस्ट पैकेज 8 लाख प्रतिवर्ष पर चयन किया गया है।
इस वर्ष का औसतन पैकेज ₹4.5 लाख रहा।
विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के डीन श्री हरी बाबू शुक्ला ने बताया कि अभी तक सरला बिरला विश्वविद्यालय के साथ 120 से अधिक कंपनियाँ प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुए हैं। 25 से अधिक कंपनियों के साथ प्लेसमेंट ड्राइव की प्रक्रिया गतिशील है।
नामचीन कंपनियाँ निम्नवत है –
एच यू एल, टीसीएस, विप्रो, बायजुस, गोदरेज एंड बायस, जेनपैक्ट, कोटक महिन्द्रा बैंक, बन्धन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, डीएसपी म्यूचुअल फंड, कैपिटल वाया फिन टेक पीवीटी, टाटा एआईजी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्रासिम बिरला पेंट्स, माप माय इंडिया, आईसीआईसीआई लॉमबर्ड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एलाइट सॉल्यूशन, महिंद्रा हॉलीडेज, कोटक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस, कैपेस साफ्टवेयर पीवीटी एलटीडी, आलोहा टेक्नोलॉजी, फ्यूचरेंस टेक्नोलॉजी, कोलाबेरा, एसेंशन, बजाज आलियांज, एडेक्वो, कैशफॉर माइक्रो क्रेडिट, वरुण बेवरेंज, नाथकॉर्प्स, डैटालॉजिक इंडिया लि. इंटेलिपाट इत्यादि, जिनमें बड़े पैमाने पर एसबीयू पर छात्रों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 के पासआउट छात्र जिनका अभी तक प्लेसमेंट नहीं हुआ है उनके लिए कई नामचीन कंपनियों के साथ प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है।

सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गोपाल पाठक ने ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों की उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि सरला बिरला विश्वविद्यालय अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उचित एवं कौशलयुक्त शिक्षा के साथ-साथ रोजगार प्रदान करने की दिशा में कटिबद्ध और प्रगतिशील है।

सरला बिरला विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्रों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के शैक्षिक प्रबंधन के साथ-साथ ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के कार्यों तथा प्रयासों की सराहना की है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय कुमार सिंह, कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार, प्रवीण कुमार, डीन डॉ नीलिमा पाठक, डीन डॉ संदीप कुमार, डीन प्रो एसबी दंडिन, डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार अस्थाना, कंट्रोलर ऑफ एग्जाम प्रो राहुल वत्स, नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ सुबानी बाड़ा, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो अमित गुप्ता, डॉ पार्थ पॉल, डॉ आरएम झा, डॉ विश्वरुप सामंता, डॉ पूजा मिश्रा, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, डॉ भारद्वाज शुक्ल, अनुभव अंकित, आदित्य रंजन, सुभाष नारायण शाहदेव, रीतेश कुमार गुप्ता, कस्तूरी हजारिका, रितु सिंह सहित अन्य ने छात्रों को शुभकामनाएं दी है।

Related posts

Through the worship of meditation, the basic philosophy of the physical mind is achieved: Swami Pradeep Ji

admin

नई दिल्ली में सांसद संजय सेठ की रेल अधिकारियों संग मुलाकात

admin

रक्षाबंधन पर राँची डाक मंडल ने शुरू किया विशेष लिफाफे की बिक्री और पोस्टिंग व्यवस्था

admin

Leave a Comment