झारखण्ड राँची शिक्षा

झारखंड अभिभावक संघ ने झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग को किया पत्राचार, धनबाद के संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा उषा कुमारी का आत्महत्या की जाँच की माँग की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष काजल यादव एवं सदस्य उज्जवल तिवारी को पत्र प्रेषित कर इस घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एक जाँच कमिटी बनाकर इस मामले की जाँच की माँग की है तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की माँग की है। इस दौरान अपने ईमेल के माध्यम से भेजे गए पत्र में अजय राय ने कहा कि पूरे मामले की लीपापोती की जा रही है जिस पर जाँच होना ज़रूरी है।

उलेखनीय है कि शिक्षिका से अपमानित होने के बाद धनबाद संत जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी की दसवीं की छात्रा उषा कुमारी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की हृदय विदारक घटना ने सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया है। झारखंड अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं प्रदेश प्रवक्ता संजय सर्राफ ने इस घटना पर दु: ख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से इस घटना पर गंभीरतापूर्वक कड़ा कदम उठाते हुए तथा कठोर कार्रवाई करते हुए संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य आर.के. सिंह एवं शिक्षिका सिंधु को अविलंब गिरफ्तार करते हुए कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग की है।

उन्होंने कहा कि ऐसे निजी स्कूलों की तानाशाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 10वीं की छात्रा उषा कुमारी माथे पर छोटे से बिंदी लगाकर असेंबली में उपस्थित हुई थी जिसे देखकर शिक्षिका सिंधु भड़क गई और उन्होंने सभी छात्रों के बीच उषा कुमारी को थप्पड़ से मारते हुए कैंपस से बाहर निकाल दी। उसकी माँ द्वारा शिकायत करने पर प्राचार्य ने उसे टीसी देकर स्कूल से निष्कासित कर दिया जिससे आहत होकर छात्रा उषा कुमारी ने भविष्य को अंधकारमय एवं भरी असेंबली में शिक्षिका द्वारा बेज्जती सहन न कर पाई एवं आत्महत्या कर ली। मृतका छात्रा ने शिक्षिका के खिलाफ एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई है।

इस ह्रदय विदारक घटना से पूरे झारखंड के अभिभावकगण आहत एवं मर्माहत है तथा सरकार से इस घटना की न्यायिक जाँच कराते हुए स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षिका खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की माँग की गई है।

Related posts

“आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार ” कार्यक्रम का आरंभ कल, तैयारी पूरी

admin

दुर्गा पूजा को लेकर छत्तरपुर थाने में शांति समिति की बैठक

admin

खुशी के पर्व में बेबसी का गम:हमारी तो किस्मत में ही अँधेरा लिख दिया गया, हम क्या दीवाली मनाएँ

admin

Leave a Comment