नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक के संरक्षण में विश्वविद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक के बोर्ड रुम में इंटरनेशनल एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में गूगल आएनसी., सिन्नी कैलीफोर्निया, यूएसए – अमेरिका के इंजीनियरिंग डॉयरेक्टर डॉ रामा के गोविंदराजू ने अपना प्रेरक एवं अनुभवात्मक विचार साझा करते विश्वविद्यालय के शोध छात्रों एवं प्राध्यापकों को विश्व के अति विशिष्ट कम्पनी गूगल के कार्यपद्धति, रीति-नीति, प्रबन्धन एवं अभियांत्रिकी व तकनीकी से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर सविस्तार प्रकाश डाला।
इस दौरान अपने व्याख्यान के क्रम में उन्होंने प्लैनेट स्केल सिस्टम, डेटा सेंटर, विभिन्न प्रारूपों में वीडियो का प्रबंधन, फ़ाइलों का संपीड़न, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर आर्किटेक्चर के पीछे मार्गदर्शक सिद्धांत, क्वांटम कम्प्यूटिंग, मशीन लर्निंग आदि के बारे विस्तृत चर्चा की।
प्रश्नोत्तर सत्र में उन्होंने रिसर्च छात्रों के प्रश्नों का उचित उत्तर देते हुए उनके जिज्ञाशाओं का समाधान भी किया।
उक्त एक्सपर्ट टॉक में विश्वविद्यालय के सभी ऑफिसर, संकायाध्यक्ष, सह संकायाध्यक्ष, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं अध्यापकों तथा रिसर्च स्टुडेंट्स ने सहभागिता करते हुए गूगल कम्पनी के कई महत्वपूर्ण प्रबंधकीय एवम तकनीकी पहलुओं से अवगत हुए।