झारखण्ड बोकारो राँची

रोटरी सत्र 2023-24 की शुरुआत के साथ रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मे क्लब का 55वां स्थापना दिवस सम्पन्न

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक): रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मे क्लब का 55 वां स्थापना दिवस सम्पन्न हुआ। इस के साथ नए रोटरी सत्र 2023-24 की भी शुरुआत हुई।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि रोटरी डी 3250 के पूर्व गवर्नर जोगेश गंभीर को पुष्पगुच्छ दे कर किया गया। तत्पशचात मुख्य अतिथि, पूर्व गवर्नर रो. महेश केजरीवाल,पूर्व गवर्नर रो. संदीप नारंग, पूर्व गवर्नर रो. राजन गंडोत्रा, पूर्व गवर्नर रो. अजय छाबड़ा एवं क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष रो. निरुपमा सिंह, वर्तमान अध्यक्ष रो. घनश्याम दास और सचिव रो. महेश कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं श्रीमोई द्वारा मंगलाचरण करके हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष निरुपमा सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए अपने सफल कार्यकाल के लिए सभी रोटरी सदस्यों को धन्यवाद दिया और आने वाले समय में नवनिर्वाचित टीम द्वारा रोटरी क्लब को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने की शुभकामनाएं दीं।

तत्पश्चात निवर्तमान सचिव रो. घनश्याम दास ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा सत्र 2022-23 की उपलब्धियों एवं सेवाकार्यों को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि जोगेश गंभीर ने पुरानी एवं नई टीम के बीच विधिपूर्वक कॉलर एक्सचेंज कार्यकर्म को संपन्न कराया। तदोपरांत सत्र 2023-23 के अध्यक्ष घनश्याम दास ने सभा को सम्बोधित करते हुए अपने कार्यकाल में प्रस्तावित सेवाकार्यों पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की योजनाओं को साझा किया। इसके बाद उन्होंने अपने द्वारा गठित नई कार्यकरिणी सदस्यों का परिचय करवाया और मुख्य अतिथि ने लेपल पिन लगाकर सभी कार्यकरिणी सदस्यों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चार नए सदस्य शाईनी ज़कारिया,साकेत,गौतम तरवे एवं नेहा को विधिवत शपथ ग्रहण करवा कर क्लब की सदस्यता प्रदान की गई। इसके उपरांत अपने ओजस्वी संबोधन से मुख्य अतिथि पूर्व गवर्नर रोटेरियन जोगेश गंभीर ने सभी उपास्थित सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार किया और नई उमंग के साथ मानव सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी मुख्य अतिथि द्वारा विमोचन किया गया। अंत में रो. संजय तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन देकर सभा के समापन के संकेत दिए। राष्ट्रगान के साथ इस सभा का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन रो. चंद्रिमा रे ने किया। शहर के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य व्यक्तियों के अलावा लायंस क्लब, रोटरी चास, रोटरी मिडटाउन कपल्स, रांची, धनबाद, पुरुलिया के रोटरी क्लब के सदस्य भी बड़ी संख्या में सम्मलित हुए।

Related posts

अतिपिछड़ा जगाओ सम्मेलन” में उमड़ा भारी जनसैलाब

admin

टैक्स स्लैब में अहम बदलाव से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत : कुणाल अजमानी

admin

सनातन धर्म को तोड़ने वाले लोगों से बचने की आवश्यकता: अमर बाउरी

admin

Leave a Comment