गोमिया झारखण्ड बोकारो

हर हर महा देव और बोल बम… जयकारे के साथ कांवरियों का जत्था बाबा धाम रवाना

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ :

गोमिया (खबर आजतक) : सोमवारी का जलाभिषेक को लेकर पड़रिया नवयुवक कावरिया संघ शिव भक्तों का जत्था बाबा बैद्यनाथ मनोकामना लिंग पर जलाभिषेक करने को रविवार को गोमिया के पड़रिया गांव से दर्जनो शिवभक्तों का जत्था बाबा की जय-जयकार करते हुए पड़रिया गांव स्थित शिव मन्दिर से रवाना हुआ। इससे पहले शिव भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। वही स्वजनों एवं साथियों ने उनको मंगलमय यात्रा के साथ रवाना किया। गोमिया यादव कावरिया संघ गोमिया के ये सभी भक्त बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर पदयात्रा करते हुए झारखंड के देवघर में बाबा के द्वार पहुंचेगे। कांवड़ियों में पड़रिया बस्ती नवयुवक कांवरिया संघ मंटू यादव, अरूण यादव, महेंद्र यादव,कुंदन ,पिंटु ,राजु, लालू, राहुल, अक्षय ,संदीप ,निरंजन, पियुष, बंटी मंटू , कारुआदि शामिल हैं,

Related posts

कमलेश सिंह की अनुसंशा पर हुसैनाबाद हैदरनगर व हरिहरगंज को मिला एंबुलेंस

admin

हटाए गए रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, बोकारो एसपी का भी हुआ तबादला

admin

धर्म: संकट मोचन हनुमान मंदिर के संचालक महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास ने राज्य सरकार को दी चेतावनी, कहा – “सनातन के प्रति ऐसा रवैया ठीक नहीं”

admin

Leave a Comment