Uncategorized

स्वांग कोलियरी में अपराधियों द्वारा सुरक्षा कर्मी को बंधक बना कर कीमती पार्ट पुर्जे की चोरी की गई,

हथियार से लैस होकर परियोजना में घुसे थे अपराधी

गोमिया (खबर आजतक) : गोमिया थाना अंर्तगत सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंर्तगत स्वांग कोलियरी स्थित वार्कसॉप में बीते रात लगभग 11,30 बजे 20 से 25की सांख्य में अज्ञात अपराधियों ने हार्वे हथियार से लैस होकर परियोजना में परवेश कर वहा तैनात सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड सुखदेव सिंह, और सीसीएल के सुरक्षा कर्मी धीरज कुमार नायक, को रिवाल्वर का भय दिखाकर कारिब एक घंटे तक बंधक बनाकर परियोजना में खूब तांडव मचाया और वहा रखे कीमती पार्ट पुर्जे साहित लोहा उठा कर ले भागे, अपराधियों के भागने के बाद सुरक्षा कर्मी ने घटना की सुचना अपने वरीय पदाधिकारियों को दी, घटना की सुचना पाते ही परियोजना पदाधिकरी ने सुरक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए स्थानीय गोमिया थाना मे लिखित आवेदन पत्र दिया, इधर घटना के संबंध में सुरक्षा अधिकारी प्रदीप महतो ने कहा की चोरों द्वारा अनुपयोगी पड़ा स्क्रैप ले जाया गया है,बता दे की स्वांग कोलियारी और स्वांग वाशरी में अपराधियों ने इस प्रकार की घटना को कई बार अंजाम दे चूके है,

Related posts

PAK vs ENG, 1st Test: दूसरे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा, इंग्लैंड के 657 रन के जवाब में बनाए 181/0

admin

राहुल गाँधी का बोकारो आगमन आज, तैयारीयाँ पुरी बोकारो के इस होटल मे कार्यकर्ताओं संग करेंगे लंच

admin

admin

Leave a Comment