झारखण्ड राँची राजनीति

क्रेडाई – झारखंड द्वारा आर्किंटेक्ट गजानंद राम को भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत कॉउंसिल ऑफ आर्किंटेक्ट का उपाध्यक्ष चयनित किए जाने पर किया गया सम्मानित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): क्रेडाई – झारखंड के कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को होटल ग्रीन होराइजन में संपन्न हुई। यह कार्यसमिति की बैठक में नगर विकास विभाग के नगर निवेशक गजानंद राम मुख्य रुप से उपस्थित थे। भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर का उपाध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता जताते हुए क्रेडाई के सदस्यों ने टाउन प्लानर गजानंद राम को बधाई दी।

इस दौरान क्रेडाई के अध्यक्ष बिजय कुमार अग्रवाल ने यह विश्वास जताया कि टाउन प्लानर महोदय की दक्षता, दूरदर्शिता और अनुभव का लाभ काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के साथ ही प्रदेश के बिल्डर्स एवं डेवलपर्स को भी प्राप्त होगा।

इस बैठक में डेवलपर्स से जुडी समस्याओं पर वृहद् चर्चा हुई। रेरा कानून से जुडे बिंदुओं पर भी सदस्यों द्वारा अपनी बातें रखी गईं।

इस दौरान क्रेडाई के सह सचिव रोहित अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन से सभा समाप्त की गई।

इस बैठक में क्रेडाई के अध्यक्ष बिजय कुमार अग्रवाल, सचिव आलोक सरावगी, सह सचिव रोहित अग्रवाल, अंचल किंगर, राजकुमार अग्रवाल, अनीश बुधिया आदि उपस्थित थे।

Related posts

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन 1 मार्च से 11 मार्च तक मोराबादी में, ट्रेड फेयर में होंगे 12 देश व 20 राज्यों के स्टॉल्स

admin

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के मद्दे नजर ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्विकाल कैंसर के प्रति जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन

admin

जेबीवीएनएल ने शुरू की है योजना, 30 जून तक उपभोक्ता उठा सकते हैं योजना का लाभ

admin

Leave a Comment