झारखण्ड राँची शिक्षा

सरला बिरला में नेशनल वुशू जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स का हुआ विधिवत हुआ शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय नेशनल वुशू जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान अपने अध्यक्षयीय संबोधन में सरला बिरला यूनिवर्सिटी के सीईओ सह झारखंड वुशू एसोसिएशन के प्रसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि वुशु की यह विद्या झारखण्ड में 2000 ईस्वी में आयी और तब से हमारे खिलाड़ियों ने लगातार पदक जीत कर अपने आप को साबित किया है। उन्होंने बताया कि इस तरह के सेमिनार के आयोजन से हमारे राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी पदाधिकारियों के स्तर में काफी सुधार होता है, जहाँ उन्हें नए तकनीकी ज्ञान प्राप्त होता है।

इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एसबीयू के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह थे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जीवन में अनुशासन के लिए ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो अमित गुप्ता, डॉ राधा माधव झा, वुशू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोर्स को ऑर्डिनेटर सह तकनीकी चेयरमैन शंभू सेठ, कोर्स इंस्ट्रक्टर ताउलू पी बेहरा, हेड जज ताऊलू, अभिलाष सक्सेना, कोर्स इंस्ट्रक्टर ताउलु ,आशुतोष द्विवेदी, प्रशान्त जमुआर, ऋषिराज जमुआर,राहुल रंजन,सुभाष शाहदेव, डॉ भारद्वाज शुक्ला, चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज साहू, शैलेन्द्र दूबे, रत्नेश कुमार आदि मौजूद थे।

सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित किए जा रहे इस सेमिनार में देश भर के विभिन्न 34 इकाइयों के तकरीबन ढाई सौ तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। इस सेमिनार का समापन 23 जुलाई को होगा।

इस उद्घाटन समारोह का मंच संचालन अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ने किया।

Related posts

पेटरवार : दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल

admin

पेटरवार पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की

admin

एक्सआईएसएस में आक्सिस, जेसीआई रांची, और आरसीएसआर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्तदान किया गया

admin

Leave a Comment