अपराध कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : चतरोचट्टी पुलिस ने ठगी के आरोप में दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक): ।गोमिया प्रखंड के अंतर्गत चतरोचट्टी थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रोजिद आलम ने उनके घर जाकर गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया इस संबंध मे चतरोचट्टी थाना के प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि 2017 मे पुर्व थाना प्रभारी हरिऔध करमाली के कार्यकाल मे हुरलुंग पंचायत के नंरकंडी गांव के निवासी दुखन महतो के लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 25/2017 मामला दर्ज किया गया ।लिखित आवेदन में बताया गया कि बडकीसिधावारा के निवासी प्रभु महतो और चिपरी निवासी कामेश्वर सिंह ने चतरोचट्टी मे स्थित कोऑपरेटिव सहकारिता बैंक खोला गया ।जिसमे उक्त बैंक में दुखन महतो ने पैसा जमा किया गया जो कि पैसा निकासी करने के दौरान उक्त भुक्तभोगी को नहीं मिलने पर ठगी के आरोप में लिखित आवेदन थाने में दिया गया ।तेनुघाट कोर्ट से वारंट नोटिस आने पर ही दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

Related posts

माईंस मिनरल उप समिति की बैठक संपन्न, बोले नितेश शारदा “खनन विभाग का पत्थर ऑक्शन पूर्ण रुप से विफल”

admin

आरक्षण नियमावली उल्लंघन पर आजसू छात्र संघ का तीखा हमला, चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

admin

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से मिला श्री महावीर मंडल राँची महानगर का शिष्टमंडल, रामनवमी महोत्सव में होने वाले समस्याओं से करवाया अवगत

admin

Leave a Comment