झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर- 6 में प्रकृति शिक्षण के तहत पक्षियों की सुरक्षा विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन|

बोकारो (खबर आजतक): बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में प्रकृति शिक्षण कार्यक्रम के अधीन विद्यार्थियों को रंग-बिरंगी पक्षियों के जीवन के बारे में एवं उनके सुरक्षा संबंधित विषय की विशेष जानकारी दी गई| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार सहाय थे| जिन्होंने पक्षियों के सुरक्षा संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला| उन्होंने पक्षियों को बचाने का उपाय बताया| कार्यक्रम के तहत कूट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा दिखलाया गया| जिसमें विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न प्रकार के पक्षियों को सुरक्षित रखने का तरीका सीखा| गौरैया, मैना, बगुला, हंस, कौवा, उल्लू, मोर, कबूतर, चील, शुतुरमुर्ग, आदि पक्षियों के बारे में अपने ज्ञान को साझा किया| पक्षियों का संरक्षण आवश्यक है यह बातें श्री ए.के. सहाय ने कही जो नेचुरलिस्ट वाइल्ड ऑर्थर भी है| .ए के सहाय द्वारा आईबीपीएस कार्यक्रम का संचालन हो रहा है साथ ही धनबाद में दो सामाजिक संस्थाएं इस कार्य क्षेत्र में अग्रसर हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य वृजमोहन लाल दास ने शाल एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया| इस कार्यशाला में 250 विद्यार्थी शामिल हुए| इस कूट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता बलराम, अंजलि व हिमांक को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया| विद्यालय के प्राचार्य वृजमोहन लाल दास ने कहा कि पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने में इन पंछियों की अहम भूमिका है अतः हमें इन पंछियों के बचाव के बारे में अवश्य सोचना चाहिए।

Related posts

जी20 शिखर सम्मेलन, सांसद खेल महोत्सव और कैंसर जागरूकता की थीम के तहत उड़न-3 रनथॉन का आयोजन

admin

Graduation Ceremony at DPS Bokaro

admin

धमन भट्टी मे ठेका मजदूर बेहाल : बि के चौधरी

admin

Leave a Comment