झारखण्ड बोकारो राजनीति

प्रशिक्षित अप्रेंटिस विस्थापित युवाओं को नियोजित करे सेल प्रबंधन : अमित

बोकारो (खबर आजतक): आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (कार्मिक और प्रशासन) श्री राजन कुमार से उनके एडीएम बिल्डिंग कार्यालय में मिले एवं समाधान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की माँग की। इन जनसमस्याओं में सेल द्वारा अप्रेंटिस की ट्रेनिंग लिए विस्थापित बेरोज़गार युवाओं को नियोजित करने, सेल को प्लांट लगाने में सर्वाधिक जमीन देने वाले बालीडीह निवासी स्व. ठाकुर सरयू प्रसाद सिंह के सम्मान में प्लांट के किसी गेट का नामकरण उनके नाम पर करने, स्पोर्ट्स कोटा की बंद बहाली को प्रारम्भ करने, सेल कर्मचारियों को हुए वेतन समझौता के अनुरूप एरियर का भुगतान करने, फुटपाथ दुकानदारों को केन्द्र सरकार के स्ट्रीट वेंडर अधिनियम के तहत गुमटी लाइसेंस देकर स्थायीकरण करने, अतिक्रमित क्वार्टरों को मुक्त कर सेल के इच्छुक कर्मियों को तय शर्तों पर एक से अधिक क्वाटर देने, सेक्टर 1 बी एवं सेक्टर 9 सहित सेक्टर के शेष टुटे सड़कों को दुर्गा पूजा से पूर्व मरम्मत करने एवं सभी स्ट्रीट रोड पर लाइट लगाने, सिटी पार्क का सौंदर्यीकरण कर नागरिक सुविधा बढ़ाने, बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेसलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने और उसके परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का काउण्टर लगाने, सेल के जर्जर आवासों को शीघ्र मरम्मत करने एवं पूर्व में संचालित विद्यालयों के भवनों का सदुपयोग करने सम्बंधी माँग शामिल हैं। इसे लेकर श्री अमित ने अधिशासी निदेशक कार्मिक को एक माँग पत्र भी सौंपी। श्री राजन कुमार ने इन माँगों पर सकारात्मक पहल करने आश्वासन भी दिया। इस मुलाक़ात में कुमार अमित ने श्री राजन कुमार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विगत नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों से भी अवगत कराया। इस दौरान भाजयुमो बोकारो नगर महामंत्री श्री लालबाबू भी मौजूद थे।

Related posts

चिन्मय छात्र संघ एवं चिन्मय विद्यालय शिक्षकों बीच खेल गया मैत्री क्रिकेट मैच

admin

बोकारो के डीएवी सेक्टर-4 में वैदिक परंपरा और श्रद्धा के साथ हुआ विशेष हवन यज्ञ का आयोजन

admin

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालपुर स्थित हनुमान मन्दिर में सफ़ाई कर चलाया स्वच्छता अभियान

admin

Leave a Comment