झारखण्ड धनबाद

अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति ने उषा कुमारी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/निरसा(खबर आजतक):- अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति की ओर से निरसा प्रखंड के ग्राम डागापाडा मे उषा कुमारी का श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया तथा सभी ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया ! इसमें मुख्य रूप से डब्लू बाउरी, वकील बाउरी ,काजल बाउरी ,तारापदो बाउरी ,प्रदीप बाउरी ,अमरनाथ बाउरी, राकेश बाउरी, कार्तिक बाउरी ,मदन बाउरी ,सागर बाउरी ,तारक बाउरी ,बंदना बाउरी ,अम्बाबती बाउरी ,अंगूरा बाउरी, आरती बाउरी ,शिखा बाउरी ,कबिता बाउरी के साथ साथ काफी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर सरकार से मांग की उनके हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी हो तथा राज्य सरकार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग करें अन्यथा बाउरी समाज सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा !

Related posts

बाबूलाल मरांडी ने किया कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा अनावरण

admin

हेमन्त ने सुखराम उराँव के पक्ष में चुनावी सभा को किया संबोधित, बोले – “भाजपा ने झारखण्ड को गरीब और पिछड़ा बना दिया”

admin

एसबीयू में स्थापना दिवस की धूम, महानिदेशक ने सरला बिरला के चरित्र को आत्मसात करने पर दिया जोर

admin

Leave a Comment