झारखण्ड राजनीति

मणिपुर की घटना से पूरा भारत शर्मशार हुआ है : दीपक विश्वकर्मा

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कोडरमा (ख़बर आजतक): मणिपुर की घटना को लेकर झामुमों झूमरी तिलैया नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि मणिपुर में गैंगरेप के बाद महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का विडियो आज पूरा भारत देख रहा है और दुख जाहिर कर रहा है ये घटना पूरा भारत को शर्मसार कर दिया है नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि मैं किसी का दोसा रोपण नही कर रहा हूँ जब भी माननीय प्रधानमंत्री जी कही भी सभा को संबोधित करतें हैं तो वो एक ही बात बोलतें हैं कि डबल इंजन की सरकार में विकास हो रहा है भारत बहुत ही तेज गति से आगे बढ़ रहा है महिलाओं को भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सम्मान मिल रहा है लेकिन मणिपुर के कांगपोकपी जिले का जो दोनों महिलाएं को गैंगरेप के बाद निर्वस्त्र घुमाने का विडियो सामने आया है और ये महिलाएं कुकी समुदाय से आती है और ये घटना 4 मई की है और लगभग दो महीना से ऊपर हो गया जबकी विडियो सामने आने के बाद अभी तक एक कि ही गिरफ्तारी हुई है और वहाँ अभी भी हालत खराब है जबकि उस राज्य के मुख्यमंत्री बिरेन शिंग है और वहाँ भी बिजेपी की डबल इंजन की सरकार है झामुमो नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि इस घटना की जितनी भी नींदा की जय कम है मैं झामुमों झूमरी तिलैया नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा उन बेटियों के ऊपर हुई इस कृतज्ञ घटना का घोर निंदा करता हूं और भारत सरकार से यह मांग करता हूं इसमें जितने भी दोषी है उसको फांसी की सजा दी जाए ये घटना माफी योग्य नही है ।

Related posts

सत्ता के लिए इंडी गठबंधन के लोग गिद्धों की तरह लड़ रहे हैं : डॉ रविंद्र राय

admin

नई सोचनई दिशा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

admin

एएसजीआई अस्पताल के नेत्र जाँच शिविर में चैंबर के 50 सदस्यों से कराई अपने नेत्रों की जाँच

admin

Leave a Comment