बोकारो (खबर आजतक): ठेकाकर्मियों के बेतन बढ़ोतरी एवं अन्य मांगो के पूर्ति हेतु बने एन जे सी एस सव कमिटी के पिछले दिनो दिल्ली मे हुए हर बैठक की तरह पांचवा वैठक भी वेनतिजा निकला जो काफी चिंतित करने बाला है। आज एस एम एस/सी सी एस बिभाग से जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से आन्दोलन का शंखनाद किया गया जिसमे सेकडो की संख्या मे उपस्थित ठेकाकर्मियों को संबोधित करते हुए युनियन के महामंत्री बि के चौधरो ने प्रबंधन एवं एन जे सी एस नेताओ को समय रहते कुम्भकर्णी निद्रा से जगकर मजदूरों के बढ़ते आक्रोश को देखने का सलाह देते हुए कहा कि मजदूरों के धैर्य का ज्यादा इम्तिहान लेने का भूल न करें क्योकि जिन मजदूरों का सेल के उत्पादन एवं मुनाफा मे 90% योगदान रहता है वह प्लांट के चिमनी का धुंआ बन्द करने का भी औकात रखता है। जिस तरह इस्पाकर्मियों का वेज रिविजन 01 जनवरी 2017 से होना था उसी समय से ठेकाकर्मियों का भी वेज रिविजन होना चाहिए था जो सव कमिटी बना कर मांगो को ठंडे बस्ते मे डालने का काम किया गया है क्योंकि सर्वविदित है कि कर्मचारियों के वेज रिविजन मे प्रबंधन के हितों को देखने बाले एन जे सी एस को बतौर शेर सपाटे के लिए आज तक सव कमिटी के तोर पर इनाम दिया जाता रहने का परम्परा रहा है क्योंकि दर्जनो वेज रिविजन मे इनके लिए सव कमिटी तो बनता रहा लेकिन एक भी कमिटी अंजाम तक नहीं पहुंच पाया। अव जबकि मजदूरों का सहन शक्ति जवाब देने लगा है जिसके कारण कभी भी चिमनी का धुंआ बन्द हो इससे पहले सेल के अन्य प्लांटो की तरह बोकारो के मजदूरों का बेतन 20000/=प्रति माह, 1500000/= इनस्योरेंस, पूरा हाजरी,पूरा पी एफ,पूरा ई एल बोनस इसके लिए बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी,इस्पातकर्मियों की तरह कार्याअवधि मे किसी तरह से हुए मृत्यु उपरान्त उनके आश्रित को नियोजन, टेन्डर बदलने पर ठेकेदार द्वारा काम से निकालने पर रोक, इ एस आई कार्ड पर बोकारो जेनरल अस्पताल मे इलाज, इस्पातकर्मियों के तरह कम रेन्ट पर क्वार्टर, नगर मे कार्यरत मजदूरों को भी सी आई एस एफ द्वारा निर्गत गेट पास, ए डब्लू ए को 2500/= से बढ़ाकर 5000/= करने, बच्चों को बी एस एल स्कूल मे मुफ्त शिक्षा जैसे 13 सूत्री माँगो को अगर जल्द से जल्द पूरा नही किया गया तो सभी बिभागों मे इस तरह के जनजागरण चलाये जाने के बाद चक्का जाम का बिधिवत नोटिस दिया जायगा और अनिश्चित कालीन हड़ताल भी किया जायगा। कार्यक्रम का अध्यक्षता बिभागीय अध्यक्ष जे एल चौधरी एवं शाखा सचिव ए डब्लू ए अंसारी एवं संचालन संयुक्त महामंत्री एस के सिंह ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से:—–एन के सिंह, अनिल कुमार दिलीप कुमार, उपेन्द्र कुमार, कुमार ऋषिराज, अमोद कुमार, एम एल मोदी, डी एन महली , संतोष कुमार गुप्ता,नवर मिंआ, सुरेन्दर, सुनिल, रितवरन, राम मांझी, मकमूल, संजिव, रामविलास, बुद्धदेव मांझी, प्रदिप गोप,, सरोज, भूषण, मंझू महतो, हिरालाल , रमेश, संतोष, हेमलाल, महेंद्र, अर्जुन, भानू रजवार, सुरेश, राजू, सूनील मिश्रा, चैतू, गोविन्द, राहुल, रणधीर, श्रीराम गोप ,सी के एस मुंडा, रौशन कुमार , तुलसी महतो,रामारवानी, राजेन्द्र प्रसाद ,लाल बाबू भारती, आइ अहमद, बादल कोइरी, सरोज कुमार, कार्तिक सिंह, दयाल मांझी, शिवनाथ कुमार, मेहबूब अंसारी, ए के मंडल, ए के सिंह, बिनोद, इत्यादि उपस्थित थे।