झारखण्ड राँची राजनीति

24 जुलाई को अंबा प्रसाद बरही के मनोकामनेश्वर मंदिर में करेगी रुद्राभिषेक

आदिदेव महादेव की कृपा सभी श्रद्धालुओं पर बरसे, राज्यवासियों हो कल्याणः अंबा

नितीश_मिश्र

हजारीबाग/बरही(खबर_आजतक): पुरे राज्य समेत बड़कागाँव विधानसभा क्षेत्र में शांति और मानव कल्याण के निमित बड़कागाँव विधायक अंबा प्रसाद पवित्र श्रावण मास की तृतीय सोमवारी 24 जुलाई को पूर्वाहन 4.00 बजे बरही चौक ब्लाॅक परिसर के समीप मनोकामनेश्वर मंदिर बरही में रुद्राभिषेक करेगी। इसके पहले विधायक अंबा प्रसाद पहली सोमवारी को बड़कागाँव स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर और द्वितीय सोमवारी को हजारीबाग शहर स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में क्षेत्र की जनता के साथ रुद्राभिषेक कर चुकी है। अंबा प्रसाद श्रावण मास के अंतिम सोमवारी तक अनेकों प्राचीन मंदिरों में रुद्राभिषेक में भाग लेगी। साधु संतो के सानिध्य में विद्वान पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना किया जाएगा।

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आदिदेव महादेव की कृपा सभी पर बरसे और क्षेत्र समेत राज्यवासियों का कल्याण हो इसके लिए शिवालयों में पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में सहिष्णुता कायम हो और शोषण मुक्त समाज का निर्माण हो इसकी कामना को लेकर रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस अनुष्ठान में भाग लेने तथा पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया है।

Related posts

Graduation Ceremony at DPS Bokaro

admin

गोमिया : अभिषेक महतो बने महुआटाड़ थाना के नए थाना प्रभारी

admin

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन 1 मार्च से 11 मार्च तक मोराबादी में, ट्रेड फेयर में होंगे 12 देश व 20 राज्यों के स्टॉल्स

admin

Leave a Comment