झारखण्ड राँची

मानवता के सेवक बन कर कार्य करें: लायन बिष्णु बाजोरिया

लायंस इंटरनेशनल जिला 322A का इन्स्टालेशन समारोह सम्पन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): लायन सदस्यों को मानवता के सेवक बनकर सेवा कार्य करना चाहिए। विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायनस इंटरनेशनल के जिला 322A के नए पदाधिकारियों के लिए काँके रोड अवस्थित होटल होलि डे होम में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में उक्त विचार लायन्स इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डाइरेक्टर लायन बिष्णु बाजोरिया ने व्यक्त किया। पीएमजेएफ़ लायन कमल जैन के नेतृत्व मे प्रथम उप जिलापल लायन सीमा बाजपायी, द्वितीय उप जिलापल लायन संजय कुमार, कैबिनेट सचिव लायन सुनील केडिया, कोषाध्यक्ष लायन सुजीत कुमार, जन संपर्क पदाधिकारी लायन मनोज नरेडी सहित पूरी कैबिनेट के लगभाग 150 सदस्यों को नेपाल से आए, लायंस इंटरनेशनल ले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डाइरेक्टर लायन संजय खेतान ने सेवा कार्य के प्रति संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ शपथ दिलाई।

इस दौरान इंस्टालेशन समारोह के चेयरमेन लायन राजीव लोचन ने अतिथितियों सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संयुक्त संचालन लायन पूनम आनंद एवं लायन भारतेन्दु झा ने किया। इस कार्यक्रम में पूरे जिले के 89 क्लबों के लगभग 400 सदस्य ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन में लायंस क्लब ऑफ राँची ईस्ट ने होस्ट की भूमिका निभाई। इस अवसर पर जन संपर्क पदाधिकारी लायन मनोज नरेडी की देख रेख में तैयार की गई स्मारिका का विमोचन किया गया।

ज्ञातव्य हो कि जिलापाल का पद पूरे जिले मे सर्वोपरि होता है जिसके जिम्मे झारखंड एवं बिहार के करीब 30 राजस्व जिलों को मिलाकर बनाए गए लायन्स जिला 322A में लायंस इंटरनेशनल के मार्गदर्शन में सेवा कार्यों को अंजाम देना होता है। लायन कमल जैन लायन्स क्लब ऑफ राँची ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष सहित कई पदों को सुशोभित करते हुए तीन दशक से भी ज्यादा समय से सेवा कार्य करते हुये आज इस पद पर पहुँचे हैं। इसी महीने अमेरिका के बोस्टन शहर मे आयोजीत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे विश्व के लगभग 30 हजार लायन्स सदस्यों की उपस्थिति मे इनहोंनें शपथ लिया ।
इस दौरान रविवार को लायन्स इंटरनेशनल पूरे विश्व में 210 से भी ज्यादा देशों में, लगभग 50 हज़ार क्लबों और 14 लाख सदस्यों के माध्यम से सेवा कार्य कर रही है। लायनस्टिक वर्ष 2023-24 की कनाडा मूल की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ पट्टी हिल ने इस वर्ष सदस्यों की संख्या को 15 लाख तक ले जाने का संकल्प लिया है।
पूर्व जिलापाल लायन एस पी वर्मा ने पूरे कार्यक्रम पर अपनी विशेष राय रखी। इस कार्यक्रम का समापन नेपाल इवान भारत के राष्ट्र गान से किया गया। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन लायन्स जिला 322A के सचिव लायन सुनील केडिया ने किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में धर्मेंद्र सिन्हा, विनोद प्रकाश, दिवाकर राजगढ़िया ने विशेष भूमिका निभाई।

इस दौरान पूर्व जिलापाल एस पी वर्मा, ज़ी जे मूर्ति, आर पी सरिया, आनंद चौधरी, राजीवा सिंह, रजनीश कुमार, कंचन सिंह, सुदिप्तो मुखर्जी, नलिनी मुखर्जी, अरुण खेमका, सुषमा त्रिवेदी, राहुल वर्मा, माधव लाखोटिया, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Related posts

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में “सड़क पर सुरक्षा” सत्र आयोजित

admin

रांची शहर की यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर चैंबर भवन में हुई महत्वपूर्ण बैठक

admin

कसमार : 18 वर्ष तक निःशुल्क शिक्षा से 2030 तक बाल विवाह समाप्ती संभव

admin

Leave a Comment