कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ प्रदीप शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. दोनों समुदाय के लोगों ने भाईचारा का जो मिसाल कायम रहा है वह रहेगा इस बैठक में कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडे ने कहा कि कोई भी पर्व सही रूप से मनाने से मन आनंदित होता है थाना प्रभारी ने सभी लोगों से आग्रह किया है

शांति बहाल हर क्षेत्र में बना रहे इसलिए सब का सहयोग जरूरी है थाना प्रभारी उज्जवल पांडे ने शांति समिति में आए हुए लोगों से बाहरी शरारती तत्व की निगरानी रखने का आग्रह किया गया इस बैठक में शकूर अंसारी रिजवान अंसारी मुखिया संघ के अध्यक्ष हारू रजवार, तौफीक अंसारी, सोहेल अंसारी, यदुनंदन जयसवाल, कलीम बदरुद्दीन अंसारी तथा थाना के सभी अधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

Related posts

जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन 26 व 27 अगस्त को मनन विद्या मनरखन महतो विद्यालय, डूमरदगा में

admin

पलामू : करमा कला में ट्रांसफॉर्मर लगने से लोगों में हर्ष का माहौल

admin

धनबाद : कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट ने मनाया 5वां स्थापना दिवस

admin

Leave a Comment