कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : सभी के समेकित प्रयास से ही बाल विवाह का अंत संभव: चौरसिया

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

पेटरवार (खबर आजतक): पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में सहयोगिनी की ओर से प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति सह स्टेकहोल्डर्स बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया कि अध्यक्षता में की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड बीस सूत्री कमिटी अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो ,अशोक कुमार मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया ,चिकित्सा प्रभारी कुंदन राज, सीडीपीओ अलका रानी, एसआई सुबोध कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके पूर्व अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया । सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर, एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन जिला समन्वयक फुलेंद्र रविदास समेत कई पंचायतों के मुखिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो एवं अशोक मुर्मू ने संयुक्त रूप से कहा कि बाल विवाह एक सामाज के लिएअभिशाप है। तथा कानूनन अपराध है। इसे रोकना हम सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने बताया कि बेटा हो या बेटी, दोनों को समान अधिकार के साथ सम्मान व आगे बढ़ने का अवसर दें। जिससे समाज में जेंडर असमानता खत्म होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने बाल विवाह को समाप्त करने के लिए सभी अधिकारियों, प्रतिनिधियों व स्टेकहोल्डर्स से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज में अगर बाल विवाह कही होती है तो तत्काल इसकी जानकारी हमें दें। उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो ने कहा कि बच्चों के संरक्षण व अधिकार के लिए बाल संरक्षण समिति के कार्यों की जानकारी जन जन तक पहुंचे, इसके लिए सभी को जागरूकता के साथ बच्चों की मदद करनी होगी।बैठक में सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने सहयोगिनी एवम कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की ओर से बोकारो जिले में बाल विवाह के खिलाफ चल रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे बोकारो जिले में इस अभियान के तहत 150 गांव को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन की सेवा 1098 की भी विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान सीडीपीओ अलका रानी ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बाल विवाह को रोकने को लेकर शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन सहयोगिनी के कोऑर्डिनेटर फुलेंद्र रविदास ने की।मौके पर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि इकबाल वारसी, लीड्स से सोनिया मिंज व अभय प्रजापति, बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति , कोह मुखिया राजेंद्र रजवार, दारिद मुखिया गोपाल मुंडा , सदमा मुखिया सावित्री देवी, उत्तासारा मुखिया देवेंद्र कुमार नायक , चल करी मुखिया रजनी देवी, तेनुघाट मुखिया नीलम देवी, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, आशीष कुमार, पंचायत समिति रितेश बास्के, आशा देवी, प्रदान से नितिन, पिंटू कुमार, शेखर, विकास गोस्वामी, राजकिशोर, पुष्पा देवी, उस्मान अंसारी, रवि कुमार राय, मंजू देवी, सुलेखा देवी ,आशा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के आरोप बेबुनियाद और तथ्यों से परे : के.रवि कुमार

admin

गोमिया : पिकअप वेन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर मे बाइक सवार की मौत

admin

Rajkumar Mahto of GGPS Chas Becomes IPS Officer, Secures 557th Rank in UPSC

admin

Leave a Comment