झारखण्ड राँची राजनीति

संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसद संजय सेठ के काम की सरहाना की राँची लोकसभा के लिए गौरव का पल

राँची के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने दी बधाई

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ द्वारा लगातार राँची लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं एवं सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में भी इनका बढ़-चढ़कर योगदान रहता है। इनके काम की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में सांसद संजय सेठ की प्रशंसा की जो राँची लोकसभा के लिए गौरव का पल है। राँची के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के लोगों ने सांसद संजय सेठ को बधाई दी है। सांसद संजय सेठ द्वारा बृहद पैमाने पर खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें 5 हजार से ऊपर शहर एवं गाँव के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। सभी सुविधा युक्त खेलगाँव में यह आयोजन किया गया था। वहीं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन जिसमें झारखंड के ऐसे कलाकार जिन्हें बड़े मंच पर अवसर नहीं मिले, ऐसे कलाकारों को बड़ा मंच दिया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव के कई प्रतिभान कलाकार उभरकर सामने आए। इस कार्य से प्रधानमंत्री प्रभावित होकर इनकी प्रशंसा की।

सांसद संजय सेठ लगातार राँची के विकास के लिए तत्पर रहते हैं, इसका परिणाम आज रातू रोड में फ्लाईओवर कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। पिस्का ROB काफी सालों से अधूरा पड़ा था। सांसद के प्रयास से नया ROB का निर्माण हो रहा है। राँची रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण, पिस्का नगड़ी रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस वर्ष 200 किलोमीटर रोड का निर्माण हो रहा है। वहीं इन 4 सालों में 600 किलोमीटर रोड का निर्माण हो चुका है। वहीं पूरे राँची लोकसभा के अंतर्गत 30 श्मशान घाट का सुंदरीकरण किया जा रहा है जहाँ मोक्ष द्वार, चूल्हा और सेड़ का निर्माण किया जा रहा है ताकि यहाँ स्वच्छता बनी रहे। वहीं कई अस्पतालों को एंबुलेंस मुहैया कराई गई है। कई सामाजिक संगठनों को शव वाहन दिए गए हैं। बच्चों के लिए बुक बैंक की स्थापना की गई है जहाँ बच्चों को मुफ्त में किताबें दी जा रही है। खिलौना बैंक हो, कंप्यूटर बैंक हो, नमो क्रिकेट कोचिंग कैंप हो, ऐसे कई चीजों की स्थापना सांसद संजय सेठ द्वारा की गई है
साथ ही क्षेत्रों में हमेशा उपलब्ध रहने वाले और लोगों की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्षशील रहते हैं।

इस दौरान बधाई देने वालों में श्री महावीर मंडल राँची के संरक्षक चुन्नु मिश्रा, अध्यक्ष अशोक पुरोहित, डोरंडा महावीर मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा, काली पूजा समिति के राजू चौरसिया, शंभू गुप्ता, जितेंद्र सिंह, चैती दुर्गा पूजा के राकेश पॉल, मनोज वर्मा, मुकेश गुप्ता, गणेश पूजा समिति के रोहित ठाकुर, श्रृंगार समिति के सुनील विजय, जगदंबा ट्रस्ट काली मंदिर के सचिव पवन पासवान आदि धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के लोग शामिल हैं।

Related posts

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक संपन्न

admin

बोकारो : वेदांता ईएसएल ने विश्व मलेरिया दिवस पर जागरुकता शिविर लगाया

admin

बारिश से क्षतिग्रस्त हुए नाली का पानी घरों में घुसने से परेशान है लोग, माधव लाल सिंह से लगाई गुहार

admin

Leave a Comment