कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

स्वांग उत्तरी के मुखिया ने उप मुखिया को पंचायत भवन में प्रवेश पर लगाया रोक

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): स्वांग उत्तरी पंचायत के उप मुखिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया को एक पत्र प्रेषित कर पंचायत के मुखिया पर पंचायत भवन नही घुसने देने का आरोप लगाया है ,उप मुखिया राजू कुमार चौहान ने पत्र के माध्यम से कहा है कि पंचायत भवन पुराना माइनस स्थित है,जब मै पंचायत भवन जाता हूं तो मुखिया द्वारा घुसने नही दिया जाता है,साथ ही कतिपय वार्ड सदस्यो से कहा गया है कि अगर मेरे अनुपस्थित में उप मुखिया पंचायत भवन आता है तो प्रवेश नही करने दे, उप मुखिया श्री चौहान ने पत्र में यह भी कहा है कि पंचायत भवन मे वार्ड सदस्य के पति ज्यादा रहते है,जो मेरे साथ अमर्यादित ब्यवहार करते है,मुखिया के द्वारा कहा जाता है कि ज्यादा बनोगे तो अविश्वास प्रस्ताव लाकर उप मुखिया पद से हटा देगें, श्री चौहान ने न्याय दिलाने की मांग की हैं ,इस संबध मे पंचायत के मुखिया विनोद विश्वकर्मा ने कहा मेरे उपर लगाये गये आरोप मनगढत है रही बात कार्यालय मे नही घुसने देने की बात पर कहा कि कार्यालय पंचायत के लिये है नाकि अन्य कार्यो के लिये , उन्होंने कहा कि अन्य कार्यो पर रोक के लिये सभी से आग्रह करता हू कि पंचायत से सबंधित कार्य करे नाकि पंचायत के कार्यो से हटकर निजी कार्य.

Related posts

DPS Bokaro organises ‘Star Chef Competition’ Promoting Holistic Learning

admin

बोकारो : 138 वीं जयंती पर याद किए गए देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद..

admin

गोली से घायल हुए युवक की मौत के बाद नाराज़ व्यवसाईयों द्वारा जुलूस निकाला गाया

admin

Leave a Comment