कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : प्लस टू हाई स्कूल हरनाद में दो कमरे निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): प्लस टू हाई स्कूल हरनाद मे आज स्थानीय विधायक लंबोदर महतो ने दो कमरे का शिलान्यास किया साथ ही अच्छे अंक से प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा हरनाद स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहा है इस विद्यालय के बच्चे उच्च पदों में आसीन है कसमार प्रखंड शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे हमेशा नाम रोशन किया हैं डॉ महतो ने कहा शिक्षा के प्रति बच्चों को हौसला बुलंद करने की जिम्मेवारी शिक्षकों की है शिक्षक बच्चों के प्रति विशेष ध्यान दें स्कूल में कोई भी समस्या हो उसका समाधान हम करेंगे इस मौके पर विष्णु चरण महतो उमेश जयसवाल मनोज दत्ता डॉ जीत लाल महतो नंदकिशोर नायक मनोज महतो कृष्ण कांत शर्मा मुखिया विजय कुमार जयसवाल उमेश महतो महेंद्र महतो मनबोध घासी घनश्याम महतो प्रकाश महतो रामदेव मुर्मू कैलाश महतो गोपी नायक विपिन गोस्वामी के अलावे सभी शिक्षक मित्र शामिल थे

Related posts

राज्यपाल ने किया दिव्य कला मेला का शुभारंभ, बोले – “यह मेला दिव्यांगजन के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम”

admin

मधुकरपुर के ग्रामीणों ने की मुख्य मार्ग को अतिक्रमण हटाने की मांग, सीओ से शिकायत के बाद में नहीं की गई पहल…

admin

23 अगस्त से 27 अगस्त तक खेलगाँव में आयोजित होगी जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता, 1800 खिलाड़ी और 200 टेक्निकल ऑफिशियल खिलाड़ी लेंगे भाग

admin

Leave a Comment