कसमार झारखण्ड बोकारो

जर्जर सड़क से राहगीरों को हो रही परेशानी, जन प्रतिनिधि से शिकायत के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों.

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र तेरीयोनाला की जर्जर सड़क राहगिरो को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया की सड़क एक बार बना उसके बाद सड़क का मरम्मत नहीं होने के कारणआज सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है,सड़क पर चलना इन दिनों मुश्किल हो गया इस सड़क से प्रत्येक दिन हजारों लोग आवागमन किया करते हैं इसके बावजूद भी आज तक उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र तेरीयोनला की सड़क नहीं बन पाया हैं यहां के ग्रामीणों ने कई बार जर्जर सड़क बनाने की मांग को लेकर विधायक, सांसद,जिला परिषद सदस्य सहित मुखिया को किया जा चुका है फिर भी आज तक जर्जर सड़क नहीं बन पाया आर्यों विभाग का यह सड़क 1 किलोमीटर दूरी तय करने के लिए आधे घंटे का समय लग जाता है मोटरसाइकिल सवार कई बार इस सड़क पर गिरकर चोटिल हो चुके हैँ

Related posts

सेलिब्रेशन बेंकवेट हॉल में 3 दिवसीय मेगा मेहंदी इवेंट का समापन, महिलाओं में दिखा उत्साह

admin

गोमिया : सड़क हादसे में घायल यूनियन नेता स्व मुखदेव पांडेय के पुत्र निर्भय पांडे का मेडिका में निधन

admin

बीएसएल तथा बोकारो एस सी/एस टी वेंडर्स के बीच बैठक का आयोजन

admin

Leave a Comment