कसमार गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

पेटरवार: ताजिया का जुलूस हाइटेंशन तार से सटने से 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

पेटरवार (ख़बर आजतक): पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको में शनिवार अहले सुबह मुहर्रम का जुलूस निकालते वक्त बड़ा हादसा हो गया. ताजिया उठाने के क्रम में उपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन लाइन में सट गया. तार के सटने से ताजिया के जुलूस में रखा बैट्री ब्लास्ट कर गया जिससे करीब 10 लोग घायल हो गये हैं.घटना के बाद मौजूद लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए लाया.अस्पताल में एम्बुलेंस मौजूद नहीं रहने को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया है. घायलों मे 4 की मौत हो चुकी है जबकि 3 की स्थिति गंभीर बानी हुई है.मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे हुई है. बताया जा रहा है कि जिया को इमामबाड़ा शिफ्ट करने लोग जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मरने वालों में आसिफ रजा (21 वर्ष), एनामुल रब (35 वर्ष), गुलाम हुसैन (18 वर्ष), साजिद अंसारी (18 वर्ष) शामिल है.

Related posts

प्रधानमंत्री ने 10 वर्षो के कार्यकाल यें महिलाओं व देश के सम्मान बढ़ाने का काम किया है

admin

राँची : राजेश साहू बने श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के अध्यक्ष

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो में सत्र 2024-25 के लिए छात्र परिषद के सदस्यों का गठन किया गया

admin

Leave a Comment